नई दिल्ली। एक युवक जिसकी उम्र करीब 30 साल है, हर महीने लगभग पांच महिलाओं को प्रेग्नेंट कर देता था। एक समय था, जब यह दुनियाभर में सबसे चर्चित स्पर्म डोनर माना जाता था, मगर बाद में ऐसा कुछ हुआ कि महिलाएं इसका स्पर्म लेने से डरने लगीं। यह स्थिति करीब तीन साल पहले बनी, जब महिलाओं ने अमरीका के रहने वाले केल गार्डी नाम के युवक का स्पर्म लेना मना करना शुरू कर दिया। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि केल गॉर्डी अब तक कितने बच्चों के पिता बने और कुछ बच्चे कैसे दिखते हैं।
30 साल के अमरीकी युवक केल गॉर्डी की खासियत या कहें काबिलियत ही उसकी परेशानी का सबब बनने लगी, इसलिए महिलाएं उनका स्पर्म लेने से घबराने लगीं।
210
महिलाएं इस बात से डर रही हैं कि बहुत से बच्चों का बाप केल गार्डी ही होगा और इस तरह कहीं बड़े होने के बाद वे अनैतिक संबंधों में न शामिल हो जाएं।
310
हालांकि, गार्डी ने महिलाओं की इस चिंता को समझते हुए दूर करने की कोशिश की और इसके लिए ऑनलाइन पैरेंटल सर्विस शुरू की।
410
केल गॉर्डी ने दो महीने पहले यानी अप्रैल 2022 में दावा किया था कि वे अब तक दुनियाभर में 49 बच्चों के पिता बन चुके हैं।
510
करीब तीन साल पहले कुछ महिलाओं को डर सता रहा था कि अगर मैं इसी तरह स्पर्म डोनेट करता रहा तो ज्यादातर लोगों के बच्चे मेरे जैसे दिखेंगे।
610
महिलाओं को डर था कि कहीं वे सभी अनैतिक संबंधों में न शामिल हो जाएं, इसलिए नई महिलाएं या फिर जिन्हें दूसरा या तीसरा बच्चा चाहिए था, वे मुझसे स्पर्म लेने में डरने लगीं।
710
केल के मुताबिक, मैंने उनका डर खत्म कर दिया है और जल्द ही दस और होने वाले हैं, इस तरह अब तक 59 बच्चे पैदा हो चुके हैं।
810
अमरीकी युवक केल गॉर्डी कैलिफोर्निया में रहते हैं। उनका कहना है कि दुनियाभर की महिलाएं मेरे बारे में सुनकर मुझसे संपर्क करती थीं।
910
केल के अनुसार, महिलाएं मुझे डेटिंग के लिए ऑफर करती थीं, मगर अब वे तब ही मुझसे संपर्क करती हैं, जब उन्हें बच्चा चाहिए होता है।
1010
हालांकि, केल इस बात से भी हैरान हैं कि महिलाएं उनसे स्पर्म के लिए संपर्क करती हैं। उनका कहना है कि बहुत सी महिलाएं तो ऐसी हैं जो बेहद अमीर हैं और वे स्पर्म बैंक जा सकती थीं, मगर उन्होंने मुझे ही चुना।