शॉकिंग: शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किए थे Apples, लेकिन कंपनी ने जानबूझकर भेजा iPhone, जानें क्यों?

इंग्लैंड से ऑनलाइन शॉपिंग ऐप को लेकर खबर सामने आई है कि एक शख्स ने सेब ऑर्डर किए थे, लेकिन उसके पास iPhone पहुंच गया। जबकि इसमें कंपनी की ओर से कोई गलती नहीं हुई। ऑनलाइन ऑर्डर करने पर कई बार गलती से खराब सामान पहुंच जाता है, लेकिन सेब के बदले iPhone मिलना काफी शॉकिंग है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2021 9:45 AM IST / Updated: Apr 17 2021, 03:49 PM IST
14
शॉकिंग: शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किए थे Apples, लेकिन कंपनी ने जानबूझकर भेजा iPhone, जानें क्यों?

iPhone देखकर शॉक्ड रह गया शख्स

मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, Tesco से एक बैग सेब ऑर्डर किया गया था। लेकिन जब पैकेट में iPhone देखा तो शॉक्ड रह गया। हालांकि, इसमें कंपनी की भी कोई गलती नहीं थी। यह कंपनी की तरफ से एक 'सुपर सब्सटिट्यूट' प्रमोशन था।  

24

कंपनी ने दिया था सरप्राइज गिफ्ट

इंग्लैंड में रहने वाले निक जेम्स नाम के शख्स ने लोकल Tesco सुपरमार्केट से अपना ऑर्डर रिसीव किया तो इसी दौरान एक स्टाफ ने उसे जानकारी दी कि उसके बैग में कंपनी की ओर से एक सरप्राइज गिफ्ट दिया गया है।

 

34

निक जेम्स को गिफ्ट में iPhone SE दिया गया है। इस फोन की कीमत करीब 29 हजार रुपए से भी ज्यादा है। शख्स ने कंपनी को धन्यवाद दिया और इस घटना के बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

44

एक हफ्ते के लिए चलाया गया 'प्रमोशन प्रोजेक्ट'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स को ये सरप्राइज Tesco Mobile के एक प्रमोशन के तहत दिया गया। कंपनी की ओर से एक हफ्ते के लिए ये अभियान चलाया गया, जिसमें Apple iPhones, AirPods और  Samsung डिवाइसेज मुफ्त में दी गईं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos