अमेरिका के वॉशिंग्टन डीसी स्थित स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन के आफिसियल जर्नल(Smithsonian Magazine) के अनुसार, 11वीं सदी में यूरोप के लोग वैंपायरों से बहुत खौफ खाते थे। यहां तक कि वो अपने मृतक परिजनों-रिश्तेदारों की की कब्रों पर वैंपायर को भगाने वाले पूजा-पाठ करते थे।