गाड़ी पर धूल लगी है तो मत निकलना बाहर, देना पड़ेगा जुर्माना...ऐसे हैं दुनिया के 7 Weird Traffic Rules

नई दिल्ली. रोड पर गाड़ी चलाने से लेकर पैदल चलने के नियम बने हुए हैं। भारत में इन नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जाता है। लेकिन दुनिया के बाकी देशों में ट्रैफिक को लेकर जो रूल्स हैं, वो चौंकाने वाले हैं। दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां पर बिना चश्मा लगाए गाड़ी नहीं चला सकते हैं। चलिए। इतना तो ठीक है। चश्मा लगाना बड़ी बात नहीं है। लेकिन एक जगह तो ऐसा नियम है कि अगर आप की गाड़ी गंदी दिखी तो चालान काट दिया जाएगा। सोचिए। गंदी गाड़ी लेकर घर से बाहर निकला मना है। दुनिया के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2021 9:11 AM IST / Updated: Sep 18 2021, 02:47 PM IST
17
गाड़ी पर धूल लगी है तो मत निकलना बाहर, देना पड़ेगा जुर्माना...ऐसे हैं दुनिया के 7 Weird Traffic Rules

रोमानिया में गाड़ी गंदी रखना जुर्म है। यहां नियम है कि अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो उसका नंबर प्लेट, हेड लाइट और पीछे का पोर्शन एकदम साफ होना चाहिए। गंदी गाड़ी लेकर घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। नहीं तो जुर्माना देना पड़ेगा। 

27

स्पेन में तो गजब का नियम है। यहां कार चलाते वक्त आपके पास सनग्लासेस होना चाहिए। बिना सनग्लासेस के गाड़ी नहीं चला सकते हैं। इस नियम को इसलिए बनाया गया है ताकि लोग धूप से बच सकें और दुर्घटना न हो। 
 

37

अगर आप ब्रिटेन में हैं और गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो जरा संभल कर। अगर सड़क पर पानी भरा है तो वहां संभलकर निकले। अगर पानी की छींट वहां पैदल चलने वाले व्यक्ति के ऊपर पड़ गई तो आपको 100 पाउंड का जुर्माना देना पड़ सकता है।
 

47

आम तौर पर गाड़ी की लाइट रात के वक्त ही ऑन की जाती है। लेकिन यूरोप में नियम है कि दिन में भी गाड़ियों की लाइटें ऑन ही रखनी है। स्वीडन, नॉर्वे, डेनमार्क और पोलैंड में तो इस नियम का बड़ी सख्ती से पालन किया जाता है। 
 

57

दो लेन के बीच गाड़ी चलाने का नजारा आम है, लेकिन ब्रिटेन में इसे लेकर सख्त कानून है। ब्रिटेन में ऐसा करना गैर कानूनी है। दो लेन के अंदर गाड़ियों को चलाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। 

67

फिनलैंड का एक नियम तो काफी तारीफ के काबिल है। दरअसल, यहां हर दिन सड़कों की सफाई होती है। सफाई से पहले स्थानीय अधिकारी एक मैसेज भेजते हैं कि रोड से गाड़ी हटा लें। मैसेज के बाद भी अगर किसी ने गाड़ी नहीं हटाई तो उसे भारी जुर्माना देना होता है। 
 

77

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां मौसम के हिसाब से गाड़ियों के टायर बदलने पड़ते हैं। आइसलैंड, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और फिनलैंड ऐसे ही देश हैं। यहां नवंबर से लेकर अप्रैल तक खास विंटर टायर लगाने पड़ते हैं। बिना विंटर टायर के गाड़ी चलाना गैर कानूनी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos