बता दें कि ये घटना एबॉट्सफोर्ड स्थित जेल की है। ये मामला 29 दिसंबर का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूनियन ऑफ कैनेडियन करेक्शनल के प्रेसीडेंट जॉन रैंडल ने मीडिया को बताया कि जेल सुरक्षाकर्मियों की नजर इस संदिग्ध कबूतर पर पड़ी थी, जो दीवार के बीच बने गैप में बैठा था। ऐसा लगा कि इसके पास किसी तरह की पुड़िया है।