इसे कहते हैं देसी जुगाड़, पन्नी-पत्ते और पेपर से इस शख्स ने बनाई दीपिका-आलिया और हॉलीवुड स्टार जैसी ड्रेसेस

ट्रेंडिंग डेस्क : सेलिब्रिटीज जैसी महंगी और डिजाइनर ड्रेसेस पहनने की चाह हर लड़की की होती है। लेकिन उसे खरीदना सबके बस की बात नहीं होती है। ऐसे में एक युवक है, जो काफी कम पैसों में देसी जुगाड़ से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस की डिजाइनर ड्रेस को हूबहू कॉपी करके बनाता है। जी हां, सरबजीत सरकार उर्फ नील रनौत (Neel Ranaut) नाम का ये शख्स पॉलीथीन, कागज और पेड़ के पत्तों से ये महंगी-महंगी ड्रेस बहुत कम दाम या फ्री में ही बना लेता है। सोशल मीडिया पर उसकी क्रिएटिविटी देख उसके हजारों फैंस हैं। आइए आपको भी मिलवाते हैं, इस सुपर टैलेंटेड देसी डिजाइनर से...

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2021 8:16 AM IST
110
इसे कहते हैं देसी जुगाड़, पन्नी-पत्ते और पेपर से इस शख्स ने बनाई दीपिका-आलिया और हॉलीवुड स्टार जैसी ड्रेसेस

कहते है एक इंसान की असली पहचान उसकी क्रिएटिविटी से होती है। लेकिन कई बार संसाधनों की कमी के चलते वह आगे नहीं बढ़ा पाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया आज की दुनिया में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां रातों-रात कोई भी स्टार बन सकता है।

210

आज हम बात कर रहे हैं, सरबजीत सरकार उर्फ नील रनौत की। यह व्यक्ति एक्ट्रेसेस की शानदार ड्रेसेस को काफी क्रिएटिव तरीके से देसी जुगाड़ लगाकर रिक्रिएट करता हैं।

310

त्रिपुरा के एक छोटे से गांव में रहने वाले नील के इस कॉन्सेप्ट को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 18.9K फॉलोअर्स हैं, जो उनके इस काम को प्रोत्साहन देते हैं। 
 

410

हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड 2021 में Zendaya के पीले रंग की वैलेंटिनो गाउन काफी चर्चा में रही थी। नील ने इस ड्रेस को पॉलीथिन और केले के पत्ते से रिक्रिएट करने की कोशिश की।

510

इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के इस लुक को भी उन्होंने देसी जुगाड़ से सेम वैसा ही कॉपी किया।

610

पेटीकोट और पीले रंग के टेप से नील ने कियारा आडवाणी के इस लुक को कॉपी करने की बखूबी कोशिश की।
 

710

पेटीकोट, टी-शर्ट और फूलों से कंगना रनौत के इस लुक को उन्होंने कॉपी किया। बता दें कि नील को कंगना रनौत बहुत पसंद हैं। उन्हें नीला रंग भी अच्छा लगता है, इसलिए उन्होंने अपना नाम सरबजीत सरकार से नील रनौत कर लिया।

810

बता दें कि नील काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए सामान्य सी चीजों का इस्तेमाल किया और महंगी ड्रेसेस को सस्ते में बनाना शुरू किया।

910

अब इस तस्वीर में ही देखिए दीपिका के वेडिंग लुक को पेपर्स की मदद से नील ने कितना बखूबी कॉपी किया है।

1010

पेटीकोट और पॉलीथिन से नोरा फतेही का ये लुक रिक्रिएट किया गया है। साथ ही पेपर से फुटवीयर भी बनाए गए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos