मैड्रिड. कोरोना महामारी में जहां लोगों की नौकरियां गईं, वहीं स्पेन में एक शहर ऐसा है जहां लोगों को मुफ्त में रहने के लिए घर और नौकरी दी जा रही है। मैड्रिड के पूर्व में ग्रिगोस का छोटा सा इलाका है, जहां 138 लोग रहते हैं। एक वक्त था जब यहां भी दूसरे शहरों की तरह लोग रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे यहां के लोगों का शहरों की तरफ पलायन हो गया। नतीजा ये हुआ कि शहर में लोग ही नहीं बचे। जानें किन लोगों को मिल सकता है लाभ...?