यहां रहने वालों को मिलेगा मुफ्त घर और नौकरी, जानें आखिर प्रशासन क्यों दे रहा ऐसा शानदार ऑफर

मैड्रिड. कोरोना महामारी में जहां लोगों की नौकरियां गईं, वहीं स्पेन में एक शहर ऐसा है जहां लोगों को मुफ्त में रहने के लिए घर और नौकरी दी जा रही है। मैड्रिड के पूर्व में ग्रिगोस का छोटा सा इलाका है, जहां 138 लोग रहते हैं। एक वक्त था जब यहां भी दूसरे शहरों की तरह लोग रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे यहां के लोगों का शहरों की तरफ पलायन हो गया। नतीजा ये हुआ कि शहर में लोग ही नहीं बचे। जानें किन लोगों को मिल सकता है लाभ...? 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2021 4:49 PM
16
यहां रहने वालों को मिलेगा मुफ्त घर और नौकरी, जानें आखिर प्रशासन क्यों दे रहा ऐसा शानदार ऑफर

शहर को फिर से गुलजार करने के लिए यहां के प्रशासन ने एक विज्ञापन निकाला, जिसमें कहा गया कि हम आपको किचन और रेस्टोरेंट में काम करने का ऑफर देते हैं। अगर आप ग्रिगोस होटल-रेस्तरां को मैनेज कर सकते हैं तो भी ठीक है। 

26

इतना ही नहीं, इनके यहां वर्क फ्रॉम होम की भी सुविधा है। विज्ञापन में कहा गया कि अगर आप घर से काम करने वालों में से हैं तो आप टेलीकम्यूट कर सकते हैं।

36

यहां नौकरी करने के अलावा रहने की भी व्यवस्था की जाएगी। हालांकि ये सुविधा हमेशा के लिए नहीं है। शुरुआती तीन महीनों के लिए है। इसके बाद मकान का किराया देना होगा। ये सुविधा सिर्फ उन लोगों को मिलेगी, जिनके बच्चे हैं और उन्हें लोकल स्कूल में पढ़ाने को तैयार हैं। 

46

अभी स्थानीय स्कूल में केवल 9 छात्र हैं। डिप्टी मेयर अर्नेस्टो अगस्ती कहती हैं कि वे चाहते हैं स्कूल में पर्याप्त बच्चे रहें, जिससे कि स्कूल बंद न हो।

56

उन्होंने आगे कहा, 'हमें पूरे स्पेन से आवेदन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हमें पूरे लैटिन अमेरिका और क्रोएशिया और रोमानिया से भी मैसेज मिल रहे हैं। 3,000 से अधिक लोगों ने पहले ही आवेदन कर दिया है।

66

इसी तरह का एक विज्ञापन इस साल की शुरुआत में इटली के सिसिली शहर कास्टिग्लिओन डि सिसिलिया में भी दिया था। इस योजना में यहां खाली पड़े घरों को एक-एक यूरो में दिया जा रहा था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos