एक व्यक्ति ने 22 लोगों को किया कोरोना संक्रमित, जान लें कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती

ट्रेंडिंग डेस्क: दुनियाभर में कोरोना (Covid-19) कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए हम लगातार सुनते आ रहे है, कि अगर आपको संक्रमण से बचना है, तो सामाजिक दूरी बनाए रखें। लक्षण होने पर अपने आप को आइसोलेट कर लें। लेकिन लगता है, अभी भी कुछ लोगों को ये बात समझ नहीं आ रही है और वह खुद तो संक्रमित होते है, साथ ही दूसरों को भी संक्रमण देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया स्पेन से, जहां एक एक शख्स ने लक्षण होने के बाद भी ऑफिस और जिम जाना बंद नहीं किया और जानबूझकर 22 लोगों को संक्रमित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 6:24 AM IST / Updated: Apr 26 2021, 12:00 PM IST

16
एक व्यक्ति ने 22 लोगों को किया कोरोना संक्रमित, जान लें कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती

लापरवाही ने पहुंचाया जेल
स्पेन के मलोर्का शहर में 40 साल के एक कोरोना पॉजिटिव शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने जानबूझकर 22 लोगों में कोरोना फैलाया है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
(फाइल फोटो)

26

बुखार के बाद भी जाता रहा ऑफिस
कोविड-19 को लेकर साफ हिदायत दी गई है, कि जिन लोगों में जरा से भी लक्षण दिखें, उन्हें अपने आप को अलग कर लेना चाहिए। लेकिन इस व्यक्ति ने ऐसा नहीं किया और तेज बुखार होने के बाद भी ऑफिस और जिम जाता रहा। उसके सहयोगियों ने कहा भी कि चुम घर चले जाओं लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।
(फाइल फोटो)

36

पुलिस का आरोप
पुलिस ने आरोप लगाया की लोगों के मना करने के बाद भी ये शख्स अपने ऑफिस में इधर-उधर घूमता रहा और चेहरे के मास्क को भी बार-बार नीचे करता रहा। इतना ही नहीं लोगों की टेबल पर जाकर उनके ऊपर खांसी भी की और कहा कि मैं सभी को कोरोनोवायरस से संक्रमित करने जा रहा हूं। इसके बाद पुलिस में शिकायत कर उसे गिरफ्तार करवाया गया।
(फाइल फोटो)

46

जब रिपोर्ट आई, तो दंग रह गए सभी
जब उसका कोविड टेस्ट करवाया गया, तो वह पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद ऑफिस के अन्य लोगों ने टेस्ट करवाया तो उसमें से 8 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनके संपर्क में वो व्यक्ति आया था। इसके बाद अन्य संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से 14 और लोग पॉजिटिव हो गए। इस तरह उस लापरवाह व्यक्ति ने 22 लोगों को संक्रमित कर दिया।
(फाइल फोटो)

56

कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती
कोविड-19 के मुख्य लक्षण बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या है। इसके अलावा थकान, सिर दर्द, बॉडी पेन, नाक जाम होना, गले में खराश और उल्टी-दस्त भी इसके लक्षण हैं। ऐसा कुछ भी होने पर आपको अपने आप को सभी से अलग कर लेना चाहिए। ऑफिस, जिम, मार्केट, टैक्सी इन सभी जगह पर बिलकुल नहीं जाना चाहिए।
(फाइल फोटो)

66

संक्रमित लोगों से कैसे बचें
संक्रमण से बचने के लिए बीमार लोगों से नजदीकी संपर्क से बचें। कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। कोरोना की दूसरी वेव से बचने के लिए डबल मास्क लगाएं। जिन सतहों को लोग बार-बार छूते हैं, जैसे फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टेबल, काउंटर, बिजली उपकरणों के स्विच, दरवाजे के हैंडल और अलमारियों के हैंडल, उनको छूने से पहले साफ और डिसइनफेक्ट करें। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos