बेटी का कद बढ़ाने के लिए मां ने किया ऐसा काम, दर्द को भी कर देती थी अनदेखा

Published : Sep 14, 2021, 08:22 PM IST

लड़की की लंबाई करीब 1.58 मीटर थी और वजन करीब 120 किलोग्राम था। वजन कम कराने मां रोज उससे व्यायाम कराती थी ताकि उसकी हाइट बढ़ जाए। 

PREV
15
बेटी का कद बढ़ाने के लिए मां ने किया ऐसा काम, दर्द को भी कर देती थी अनदेखा

हैंगजोऊ शहर की रहने वाली 13 साल की बच्ची से उसकी मां ने तब तक रस्सी कुदवाया, जब तक उसके घुटने जवाब नहीं दे गए। लड़की ने कई बार घुटनों में दर्द की शिकायत भी की, लेकिन मां ने जिद के आगे बेटी के दर्द को अनदेखा किया।
 

25

मां को लगता था कि बेटी बहाना कर रही
13 साल की युआन नाम की बच्ची को उसकी मां डेली तीन हजार बार रस्सी कूदने के लिए कहती थी। मां को लगता था कि ऐसा करने से बेटी की लंबाई बढ़ जाएगी। बच्ची ने मां से कई बार अपना दर्द बयां किया लेकिन मां को लगता कि वह एक्सरसाइज न करने के लिए बहाना बना रही है और आलस कर रही है। 

35

बिना डॉक्टर सलाह बेटी से कराती रही व्यायाम
लड़की की लंबाई करीब 1.58 मीटर थी और वजन करीब 120 किलोग्राम था। वजन कम कराने मां रोज उससे व्यायाम कराती थी ताकि उसकी हाइट बढ़ जाए। दिलचस्प यह है कि इसके लिए मां ने किसी डॉक्टर से सलाह भी नहीं ली थी।
 

45

शुरुआत में मां ने बेटी से एक हजार बार रस्सी कूदने को कहा, लेकिन जब उसे लगा कि लंबाई बढ़ने का वक्त तेजी से निकल रहा है, तो उसने यह संख्या बढ़ाकर तीन हजार तक कर दी।

55

जब तक गलती का एहसास हुआ, तब तक बढ़ चुका था दर्द
युआन नाम की इस बच्ची ने तीन महीने तक मां की बेरहमी को सहा, लेकिन जब दर्द असहनीय हो गया, तो मां को गलती का अहसास हुआ। वह बेटी को डॉक्टर के पास  लेकर पहुंची, जहां उसे पता चला कि बेटी को टै्रक्शन एपोफिसिटिस नाम की बीमारी हो चुकी है। डॉक्टर ने बताया कि ज्यादा एक्सरसाइज की वजह से बच्ची की यह हालत हुई है।
 

Recommended Stories