कोलकाता का ये ठेले वाला बेचता है दुनिया की सबसे महंगी चाय, 3 लाख रुपए प्रति किलो है चायपत्ती की कीमत

हटके डेस्क: इन दिनों कोलकाता कई वजहों से चर्चा में है। राजनीतिक उठापटक के बीच ये राज्य इन दिनों अपनी एक ख़ास चीज के कारण भी चर्चा में है। अगर आप चाय प्रेमी हैं और आम चाय से आपका मन भर गया है तो कोलकाता में आपको मिलेगी बेहद अनोखी चाय। यहां एक ठेले वाला आपको 1 हजार रुपए प्रति कप की कीमत वाली चाय पिला देगा। जी हां, ठेले की चाय वो भी एक कप की कीमत 1 हजार रुपए। दूर-दूर से पीने आते हैं लोग... 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 2:48 AM IST
16
कोलकाता का ये ठेले वाला बेचता है दुनिया की सबसे महंगी चाय, 3 लाख रुपए प्रति किलो है चायपत्ती की कीमत

अगर आपका नॉर्मल चाय से मन भर गया है और आपका कुछ नया और यूनिक पीने का मन है तो आपको कोलकाता की तरफ रूख करना चाहिए। यहां आपको दुनिया की सबसे महंगी और यूनिक चाय का स्वाद लेने का मौका मिलेगा। 

26

ये महंगी चाय आपको किसी कैफे या रेस्त्रां में नहीं बल्कि सड़क किनारे ठेले पर मिलेगी। कोलकाता के मुकुंदपुर एरिया में सड़क के किनारे ठेला लगाते हैं पार्थ प्रतिम गांगुली। अपनी महंगी चाय के कारण पार्थ इन दिनों चर्चा में हैं। 
 

36

पार्थ कोलकाता में नीरजश नाम से टी स्टॉल चलाते हैं। इस टी स्टॉल में आपको 12 रूपये से 1 हजार तक की कीमत वाली चाय मिल जाएगी। यहां अलग-अलग वैरायटी की चाय मिलती है। 

46


पार्थ ने अपनी नौकरी छोड़कर साल 2014 में इस टी स्टॉल की शुरुआत की थी। उस वजट कई लोगों ने उनका मजाक बनाया था लेकिन आज अपने टी स्टॉल की वजह से ही पार्थ मशहूर हो गए हैं। 
 

56

इनके स्टॉल पर जो चाय एक हजार प्रति कप बिकती है वो है Bo-Lay tea. इस चाय में जिस पत्ती का इस्तेमाल होता है  वो बाजार में तीन लाख रुपए प्रति किलो बिकती है। 

66

पार्थ को ना सिर्फ चाय बनाकर लोगों को पिलाना पसंद है बल्कि उन्हें चाय की काफी जानकारी भी है। उनके स्टॉल पर कई फ्लेवर की चाय मिलती है। इसमें Silver Needle White Tea, Lavender Tea, Hibiscus Tea, Wine Tea, Tulsi Ginger Tea, Blue Tisane Tea, Teesta Valley Tea, Makaibari Tea, Roobios Tea और Okayti Tea शामिल है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos