Ukraine Crisis: रूसी सैनिकों के छक्के छुड़ाने यूक्रेन की दादी ने उठाई AK-47, जानें कैसे हुई कमांडों ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग डेस्क : रूस (Russia) के हमले से बचने के लिए यूक्रेन (Ukraine) आर्मी ही नहीं अब आम जनता भी आगे आ रही है। दरअसल, अमेरिका की चेतावनी के बाद यूक्रेन और ज्यादा सतर्क हो गया है, क्योंकि अमेरिका ने दावा किया है कि रूस बिना किसी चेतावनी के पूरी फरवरी में कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। अमेरिका ने बुधवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास 7000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किए हैं। इस बीच यूक्रेन की एक 79 वर्षीय महिला हाथों में  AK47 लिए कमांडों ट्रेनिंग ले रही है। आइए आपको भी मिलवाते हैं, इस दादी से...

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 4:36 AM IST
18
Ukraine Crisis: रूसी सैनिकों के छक्के छुड़ाने यूक्रेन की दादी ने उठाई AK-47, जानें कैसे हुई कमांडों ट्रेनिंग

एक तरफ रूस और यूक्रेन (Ukraine Crisis) के बीच चल रहा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, दूसरी ओर रूस को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए अब यूक्रेन की दादी सामने आ गई है। 
 

28

दरअसल, 79 वर्षीय इस महिला का नाम है वैलेंत्या कोंसतांत्नोवोस्का (Valentyna Konstantynovska) है। जिनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में वैलेंत्या हाथों में  AK47 बंदूक लिए सिविलियन कॉम्बैट ट्रेनिंग करती नजर आ रही हैं।

38

यूक्रेनियन ने कोंसतांत्नोवोस्का को हमले से पहले ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए एक 'हीरो' बताया और इस उम्र में अपने देश के लिए प्यार और बहादुरता को सलाम किया।

48

वैलेंत्या कोंसतांत्नोवोस्का कहती हैं कि 'मैं यह ट्रेनिंग इसलिए ले रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरा देश हारे। अगर कुछ होता है तो मैं शूटिंग के लिए तैयार हूं। मैं अपने घर, अपने शहर, अपने बच्चों की रक्षा करूंगी।'

58

सोशल मीडिया पर ये दादी छाई हुई है और उनकी कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही है। जहां ये महिला अपने देश के लिए ट्रेनिंग ले रही है, तो वहीं, लाखों-करोड़ों लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे है और उनसे प्रेरणा ले रहे हैं। 

68

बता दें कि पूर्वी यूक्रेन के मैरिपोल नाम की जगह पर यूक्रेन की सेना की ओर से कई लोगों को यह ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें 79 साल की दादी के अलावा 52 वर्षीय मैरियाना जाग्लो और इसी तरह कई लोग भी अपने देश की सुरक्षा के लिए इस ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं।
 

78

मैरियाना जाग्लो भी अपने देश की रक्षा के लिए बहुत कुछ भी करना चाहती है। वह कहती हैं कि 'एक मां के रूप में मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे यूक्रेन की समस्याओं को विरासत में लें, या इन धमकियों को उन तक पहुंचाएं। यह बेहतर है कि मैं अब इससे निपट लूं।' इस तस्वीर में देखिए मैरियाना अपनी बहादुरी का परिचय देती हुई अपनी जब्रोयार जेड -15 राइफल दिखा रही है।
 

88

बता दें कि इस समय रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी जारी है। इस विवाद की मुख्य वजह ये है कि रूस यूक्रेन की नाटो की सदस्यता का विरोध कर रहा है। लेकिन यूक्रेन की समस्या है कि उसे या तो अमेरिका के साथ होना पड़ेगा या फिर सोवियत संघ जैसे पुराने दौर में लौटना होगा। दोनों सेनाओं के बीच 20-45 किमी की दूरी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पहले ही रूस को चेता चुके हैं कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला किया, तो नतीजे गंभीर होंगे। दूसरी तरफ यूक्रेन भी झुकने को तैयार नहीं था। 

ये भी पढ़ें-  Ukraine Crisis: कम नहीं हुआ यूक्रेन पर हमले का खतरा, अमेरिका का दावा रूस ने सीमा पर जुटाए 7 हजार और सैनिक

Afghanistan में तालिबानी बंदिशों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही यह महिला, बच्चों की मुफ्त में कराती हैं पढ़ाई

यूक्रेन-रूस विवाद: भारतीय स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए दूतावास और मंत्रालय में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम

Ukraine Crisis: ये है यूक्रेन की सबसे खतरनाक जगह! 36 साल पहले हुए एक हादसे के बाद यहां जाने को तरस रहे लोग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos