यह दिल दहला देने वाली फोटो यूक्रेन में एक कुत्ते की है। इसके शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। दर्द के साथ ही यह भूख से भी बेहाल है, मगर पुतिन या रूसी सैनिक इसके दर्द को शायद न समझें। इसे फिलहाल पोलैंड के एडीए फाउंडेशन सेंटर में रखा गया है, जहां इसकी देखभाल हो रही है।