पहला फॉर्मूला- डेसुप्स
भूटान छोटा देश है, लेकिन यहां वैक्सीन लगाने में सफलता यहां के नागरिकों के जरिए मिली है, जिन्हें "डेसुप्स" के रूप में जाना जाता है। डेसुप्स यानी वे वॉलंटियर्स जो भूटान में स्वास्थ्य सुरक्षा योजना विभाग से जुड़े हैं। ये वहां के स्थानीय नागरिक होते हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार की मदद करते हैं। कोरोना से पहले भूटान में सिर्फ 37 डॉक्टर और 3000 फुलटाइम स्वास्थ्यकर्मी थे। गासा जिले के उत्तर-पश्चिमी में जहां लगभग 3,000 भूटानी पहाड़ी गांवों में रहते हैं वहां चार डॉक्टर्स की टीम के साथ डेसुप्स के 6 मेंबर लगे हुए थे। ये सभी स्कूल टीचर हैं। ये सभी 6 टीचर्स उन्हीं इलाकों से थे, जिससे स्थानीय लोगों के पास जाने में मदद मिली।