27 मार्च 2021 को 30 साल की निंदा डेमा को भूटान में कोविड का पहला टीका लगा। इसके बाद सिर्फ 7 दिन में ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भूटान ने अपने आधे से ज्यादा यानी 62 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन लगा दी है। भूटान की कुल आबादी 735,553 की है, जिनमें से मंगलवार तक लगभग 469,664 लोगों को वैक्सीन की सिंगल खुराक लग चुकी है। ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि भूटान ने ऐसा कौन सा फॉर्मूला अपनाया, जो इतनी तेजी से वैक्सीन लगा दी।