क्या है अल्लाह के खिलाफ युद्ध?
दरअसल, ईरान में सरकार के खिलाफ जाना या सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को हिराबा (hiraba) या मोहरबेह (moharbeh) कहा जाता है। यानी सरकार के विरुद्ध जाना 'अल्लाह के खिलाफ युद्ध' करने के बराबर माना जाता है। इस अजीब कानून के चलते यहां लोगों को फांसी के फंदे पर लटकाया जा रहा है, जिससे सरकार विरोधी प्रदर्शन रुक जाएं।