मामला डार्लिंगटन का है। यहां 32 साल के सैम पाइबस को अपने फ्लैट पर 33 साल की प्रेमिका सोफी मॉस का गला घोंटने का दोषी पाया गया। उसे चार साल और आठ महीने जेल की सजा सुनाई गई। लेकिन अब मांग की जा रही है कि उसे और ज्यादा सजा दी जानी चाहिए। अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन ने दोबारा सजा को बढ़ाने के लिए अपील की है। दिलचस्प बात तो ये है कि सजा बढ़ाने के समर्थन में आरोपी की पूर्व पत्नी लुईस पायबस भी है।