बार्बी दिखने के चक्कर में इस लड़की ने खूबसूरती का कर लिया सत्यानाश-देखें PHOTOS

Published : May 04, 2022, 10:19 AM ISTUpdated : May 04, 2022, 11:31 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क: खूबसूरत और आकर्षक दिखना हर लड़की का सपना होता है। लेकिन कई बार खूबसूरती के चक्कर में लड़कियां कुछ ऐसा कर जाती हैं, जिससे वह हंसी का पात्र बन जाती हैं और काफी वीयर्ड दिखने लगती हैं। कुछ ऐसा ही इस 21 साल की लड़की ने किया, जो खुद को ह्यूमन बार्बी बनाना चाहती है और इसके लिए उसने $70000 यानी कि लगभग 53,48,805 रुपए खर्च कर न जाने कितनी सर्जरी करवाई। लेकिन खूबसूरत दिखने के चक्कर में इस लड़की ने अपने साथ ऐसा क्या कर लिया कि उसके घरवालों ने भी उससे रिश्ता तोड़ दिया है? आइए आपको दिखाते है जर्मनी की इस लड़की की तस्वीरें...

PREV
19
बार्बी दिखने के चक्कर में इस लड़की ने खूबसूरती का कर लिया सत्यानाश-देखें PHOTOS

यह है जर्मनी की रहने वाली जेसिका उर्फ जेसी बेनी (Jessy Bunny), जो इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर छाई हुई हैं।

29

इंस्टाग्राम पर jessy.bunny.official नाम से बने पेज पर जेसिका की कई सारी तस्वीरें मौजूद हैं। जिसमें उसका ट्रांसफॉरमेशन दिखाया गया है। पहले दुबली पतली सामान्य लड़की की तरह दिखने वाली जेसी अब कुछ इस तरह से दिखने लगी है।
 

39

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेसी ने तीन ब्रेस्ट सर्जरी करवाई ताकि उनके ब्रेस्ट का साइज बड़ा हो सके। इसके अलावा उन्होंने नाक की सर्जरी, अपने होठों को बड़ा दिखाने के लिए लिप सर्जरी और बम की सर्जरी भी करवाई है।

49

बताया जा रहा है कि जेसी ने लगभग $70000 से ज्यादा (लगभग 53,48,805 रुपए) अपनी सर्जरी पर खर्च किए हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें अपनी पोस्ट सर्जरी की कई सारी फोटोज शेयर की है। उनके इंस्टाग्राम पर कुल 89k फॉलोअर्स है।

59

एक इंटरव्यू के दौरान जेसिका ने बताया कि उनके इस ट्रांसफॉरमेशन को देखकर उनके घरवाले आश्चर्यचकित थे। इतना ही नहीं उसके घर वालों ने उसे ब्लॉक कर दिया और उसके फोन कॉल और मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया। 
 

69

जेसी ने बताया कि वह अपने परिवार के रिएक्शन से काफी कन्फ्यूज है। उन्होंने कहा कि 'मुझे अपने भाई और अपने दादा-दादी से बात करना बेहद पसंद है। लेकिन मुझे समझ में नहीं आता कि वे ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं, क्योंकि मैंने अपना शारीरिक रूप बदल दिया है।'

79

बता दें कि जेसी जब 17 साल की थी तब उसने अपना घर को छोड़ दिया था और अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर अपनी बॉडी का ट्रांसफॉरमेशन करवाया था। अब वह 21 साल की है और कई सर्जरी करवा चुकी है।

89

सर्जरी से पहले जेसी के छोटे काले बाल और दुबली-पतली थी। लेकिन जेसी को अपने शरीर के साथ कॉफिडेंस नहीं आता था। जब उसके माता-पिता ने उसे ड्राइविंग सिखने के लिए जो पैसे दिए, तो उससे उसने अपनी ब्रेस्ट सर्जरी करवाई। सर्जरी के बाद वो अधिक आत्मविश्वास महसूस करने का दावा करती है।

99

अब जेसी अपनी पूरी बॉडी को बार्बी डॉल की तरह बनाना चाहती है। वो कहती है कि "मैं कई और सर्जरी होने की कल्पना कर सकती हूं। ऑस्ट्रिया में सबसे बड़े सिलिकॉन स्तन होना मेरे लिए पर्याप्त नहीं है। मुझे पूरे देश में सबसे अधिक चमकदार होंठ चाहिए।"

हटके में खबरें और भी हैं..

ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला 

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

भयंकर गर्मी में दुल्हन से जयमाल स्टेज पर हुई एक गलती, दूल्हे ने भी गुस्से में तुरंत ले लिया बदला

Recommended Stories