साहब बीबी और गुलाम
यह फिल्म 1962 में बनी थी। यह फिल्म बंगाली लेखक बिमल मित्र के उपन्यास से बनाई गई थी। बिमल मित्र के नॉवेल का भी नाम साहब बीबी और गुलाम था। इस फिल्म में मीना कुमारी, वहीदा रहमान और गुरुदत् लीड रोल में थे। इस फिल्म ने भी अच्छी कमाई की थी।