40 साल की प्रेग्नेंट TV एक्ट्रेस पति संग पूल में मस्ती करती आई नजर, तो लोग बोले- बच्चे का ख्याल रखो

Published : Mar 17, 2021, 01:23 PM ISTUpdated : Mar 17, 2021, 04:47 PM IST

मुंबई. ब‍िग बॉस 9 की कंटेस्‍टेंट और टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और सुयश राय (Suyyash Rai) अगस्त में मम्‍मी-पापा बनने जा रहे हैं। ऐसे में पेरेंटहुड एन्जॉय करने से पहले दोनों इन दिनों बेबीमून मनाते नजर आए। कपल ने अपने वेकेशन की फोटोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं। जब से किश्वर के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई है, उन्‍हें लगातार बधाइयां म‍िल रही हैं। किश्वर और सुयश इन दिनों लोनावला में वक्त बिता रहे हैं। अपने इस बेबीमून ट्र‍िप पर मम्मी बनने वाली किश्वर स्विमसूट में नजर आ रही हैं जबकि होने वाले पापा सुयश अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखे। हालांकि, 40 साल की प्रेग्नेंट किश्वर को पूल में मस्ती करता देख सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें अपना ख्याल रखने की भी सलाह दे रहे हैं।

PREV
17
40 साल की प्रेग्नेंट TV एक्ट्रेस पति संग पूल में मस्ती करती आई नजर, तो लोग बोले- बच्चे का ख्याल रखो

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- किश अपना ध्यान रखना, हम इंतजार कर रहे हैं। एक ने लिखा- दीदी में अपको सजेस्ट कर रही हूं प्लीज थोड़ा केयरफुल रहे, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं जानती लेकिन आप प्रेग्नेंट है इसलिए केयरफुल रहे। 

27

एक फोटो में किश्वर बाथटब में लेटी हुई दिख रही हैं और उनके हाथ में खाने की प्लेट हैं। इस फोटो पर किश्वर ने इमोजी के जरिए सवाल पूछा कि बाथ लूं या कुछ खाऊं। इस फोटो को देखकर एक ने किश्वर के कपड़ों पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे डेनिम मत पहना करो, ये बच्चे के लिए अनकम्फर्टेबल है। एक ने यहां तक कह दिया कि अंडे मत खाओ तुम प्रेग्नेंट हो।

37

किश्वर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वो और सुयश दोनों हैरान थे। आपको बता दें कि किश्वर 40 साल की उम्र में मां बनने जा रही है। किश्वर ने बताया- हमें 17 जनवरी को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला और उस समय तक मैं दो महीने की प्रेग्नेंट थी, लेकिन मुझे इस बारे में पता ही नहीं चला। जब मुझे थकान रहने लगी तब यह अहसास हुआ कि इसके पीछे की वजह प्रेग्नेंसी हो सकती है।

47

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया- मैंने सुयश को प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट लाने के लिए कहा और तब हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह हैरान करने वाला था क्योंकि हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमने यह प्लान नहीं किया था। शुरुआत में यह बड़े झटके की तरह था लेकिन बाद में यह सुखद सरप्राइज बन गया।

57

पापा बनने को लेकर सुयश ने कहा- शुरुआत में जब हमें हमारे बच्चे के बारे में पता चला तो यह झटके की तरह था लेकिन अब हमारा मानना है कि यह भगवान का दिया हुआ गिफ्ट है। यह उनका आशीर्वाद है। हम अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर को जमकर एन्जॉय करना चाहते हैं।

67

40 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने पर किश्वर ने कहा- अपने मुताबिक फैमिली प्लान करना पूरी तरह सही है। मैंने 40 की उम्र में भी नैचुरल तरीके के कंसीव किया है। मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेरी तरह आप भी 35, 36 साल की उम्र में शादी कर और मां बन सकती हैं।

77

किश्वर और सुयश ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 दिसंबर, 2016 में शादी की थी। किश्वर उम्र में सुय्यश से करीब 8 साल बड़ी हैं। जहां किश्वर का जन्म 3 फरवरी 1981 को हुआ था तो वहीं सुयश का जन्म साल 1989 में हुआ। किश्वर ने शक्तिमान, बाबुल की दुआएं लेती जा, देस में निकला होगा चांद, कुटुम्ब, कसौटी जिंदगी की, धड़कन, पिया का घर, खिचड़ी, कसम से, काजल, काव्यांजलि जैसे टीवी शोज में काम किया है।

Recommended Stories