Published : Oct 18, 2019, 01:39 PM ISTUpdated : Oct 18, 2019, 01:40 PM IST
मुंबई. पूरे देश में गुरुवार को जहां करवा चौथ की धूम रही। वहीं, बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी इसे काफी जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया गया। इस दिन महिलाओं ने अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा और रात में चांद को देखने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर अपना-अपना व्रत तोड़ा। ऐसे मौको को टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी इस त्योहार को मनाया।
इस दौरान वे लाल जोड़े में किसी दुल्हन की तरह लग रही थीं। पति निखिल जैन के साथ इसकी कुछ फोटोज नुसरत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इसमें वे पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ती दिखाई दे रही हैं।
25
वहीं, निखिल भी उन पर एक फोटो में किस कर प्यार जताते नजर आ रहे हैं। बता दें, नुसरत का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था, जब उन्होंने पति के लिए कोई व्रत किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
35
एक्ट्रेस हिंदुओं के सभी रीति-रिवाज को फॉलो करती रहती हैं और त्योहारों को भी पारंपरिक परिधान से ही मनाती हैं। इससे पहले उन्हें हाल ही में दुर्गा पूजा का त्यौहार बी बड़ी धूम-धाम से मनाता देखा गया था।
45
नुसरत को हिंदुओं के त्योहार को मनाता देख ये बात मुस्लिम मुस्लिम धर्मगुरुओं पच नहीं पाती। इसलिए उनके खिलाफ कई बार फतवे भी जारी हो चुके हैं।
55
नुसरत जहां ने निखिल जैन से इस साल जून में शादी की थी।