Bigg Boss: एक्ट्रेस ने सलमान को ऑफर किया किस, बोले मैं मां के सामने किसी को Kiss नहीं कर सकता

मुंबई। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले शनिवार को हुआ। शो में रोहित शेट्टी भी पहुंचे और यहां उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' का प्रमोशन किया। इस दौरान रोहित शेट्टी के साथ पहुंचीं अदा खान हाथ में एक बड़ी सी छिपकली लेकर पहुंचीं। अदा ने सलमान से कहा कि वो इस छिपकली को किस करें। ये सुनकर सलमान पहले तो चौंक गए। इसके बाद सलमान ने कहा कि क्या अब यही बची है किस करने के लिए। फिर सलमान ने कहा कि मैं मेरी मां के सामने किसी को किस नहीं कर सकता। सलमान की बात सुन उनकी मां सलमा खान समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इसके बाद सभी कंटेस्टेंट ने कहा कि अब पारस उसे किस करेगा। इसके बाद पारस स्टेज पर पहुंचे और उस छिपकली को किस किया। पारस ने जैसे ही छिपकली को किस किया तो सलमान बोले- देखो, बिग बॉस के घर में 4 महीने तक रहने के बाद ये हालत हो जाती है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 3:22 AM / Updated: Feb 16 2020, 08:55 PM IST
15
Bigg Boss: एक्ट्रेस ने सलमान को ऑफर किया किस, बोले मैं मां के सामने किसी को Kiss नहीं कर सकता
खतरों के खिलाड़ी की टीम ने बिग बॉस के चारों कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, शहनाज गिल, असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला से खतरनाक टास्क करवाए। इस दौरान रोहत शेट्टी ने चारों कंटेस्टेंट से उनके सामने रखे बॉक्स खुलवाए। सबसे पहले शहनाज ने बॉक्स खोला तो वो सेफ रहीं। इसके बाद सिद्धार्थ ने बॉक्स खोला और वो भी सेफ रहे। इसके बाद रश्मि और असीम को एक साथ बॉक्स खोलने को कहा गया। बॉक्स खोलने के बाद रश्मि का सफर यहीं पर खत्म हो गया।
25
बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' 22 फरवरी से शुरू हो रहा है। शो में इस बार आरजे मलिष्का, रानी चटर्जी, करन पटेल, करिश्मा तन्ना, अदा खान, शिविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्याल, तेजस्वी प्रकाश और अमृता खानविलकर जैसे कंटेस्टेंट नजर आएंगे।
35
बिग बॉस में पहुंचे हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ : बिग बॉस में क्रिकेटर हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने यहां बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। इसके साथ ही भज्जी ने बताया कि सचिन और लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा। ये सभी दिग्गज खिलाड़ी अनएकेडमी रोड शेफ्टी सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इन मैचों का उद्देश्य रोड शेफ्टी को लेकर जागरुकता फैलाना है। सीरीज के मैच वानखेड़े, पुणे और नवी मुंबई के मैदान में खेले जाएंगे।
45
जब सलमान ने हरभजन से पूछा कि कौन बनेगा बिग बॉस का विनर तो हरभजन ने कहा कि मैं पंजाबी हूं इसलिए मैं तो पंजाब की कैटरीना यानी शहनाज को ही चाहूंगा कि वो विनर बने।
55
'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 की टीम के साथ रोहित शेट्टी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos