मीका के स्वयंवर के लिए रवाना हुए कपिल
इस बीच कपिल शर्मा सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर के लिए जोधपुर रवाना हो गए हैं। उन्होंने फ्लाइट में बोर्ड होते समय की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "भाई मीका पाजी के स्वयंवर में शामिल होने जोधपुर जा रहा हूं। खर्चा बहुत हो गया। एक ही बात का डर है। कहीं दूल्हा न मुकर जाए।"' दरअसल, मीका 'मीका दी वोहती' (Mika Di Vohti) नाम से स्वयंवर बेस्ड शो ला रहे हैं, जो जल्दी ही स्टार भारत पर टेलीकास्ट किया जाएगा।