स्टारडम के नशे में जब इन स्टार्स संग Kapil Sharma कर बैठे थे गंदी हरकत, अजय देवगन ने ऐसे तोड़ा था घमंड

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर अपने नए शो के साथ कमबैक करने जा रहे हैं। दर्शक लंबे समय से कपिल के शो का इंतजार कर रहे थे और अब जल्द ही उनका फेवरेट शो टीवी पर लौटने वाला है। कपिल ने शो से जुड़ी डिटेल्स शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया है कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन की शुरुआत 21 अगस्त को होगी। शो रात 9 बजे ऑनएयर होगा। बता दें कि कपिल का शो लोगों को इतना पसंद आता है कि इसकी रैकिंग टीआरपी की लिस्ट हमेशा बनी रही है। उनके शो में कई सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का प्रमोशन करने पहुंचते है। वैसे, आपको बता दें कि ऐसा भी कई बार हो चुका है कि सेलेब्स को कपिल की वजह से शूट के लिए घंटों सेट पर इंतजार करना पड़ा। नीचे पढ़ें कौन-कौन बॉलीवुड सेलेब्स ने कपिल शर्मा की वजह से शूटिंग के लिए इंतजार किया और किसने  उन्हें लगा दी थी फटकार...

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2021 6:40 AM IST
19
स्टारडम के नशे में जब इन स्टार्स संग Kapil Sharma कर बैठे थे गंदी हरकत, अजय देवगन ने ऐसे तोड़ा था घमंड

हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें वो अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, शो की ग्रैंड ओपनिंग में अक्षय कुमार और अजय देवगन अपनी-अपनी फिल्मों बेलबॉटम और भुज : द प्राइड का प्रमोशन करते नजर आएंगे।

29

शाहिद कपूर और कंगना रनोट भी अपनी फिल्म रंगून का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। इन दोनों को भी शो की शूटिंग के लिए कपिल का सेट पर घंटों इंतजार करना पड़ा था।
 

39

2017 में आई फिल्म बेगम जान का प्रमोशन करने विद्या बालन कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी। शो के शूट के लिए जहां विद्या बालन सेट पर मौजूद थी वहीं कपिल के कहीं अते-पते नहीं थे। विद्या को 6 घंटे तक सेट पर कपिल का इंतजार करना पड़ा था।

49

कपिल शर्मा की लेट-लतीफी की वजह से अजय देवगन को बहुत ज्यादा भड़क गए। वे अपनी फिल्म बादशाहो का प्रमोशन करने सेट पर पहुंचे थे। लेकिन कपिल सेट पर शूटिंग के लिए पहुंचे ही नहीं और अजय गुस्से में सेट छोड़कर चले गए थे। बाद में कपिल के लाख मनाने के बाद भी अजय नहीं मानें थे।

59

फिल्म मुबारकां की रिलीज को दौरान अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज कपिल के शो में पहुंचे थे, हालांकि, इन तीनों सेलेब्स को भी शूटिंग के लिए इंतजार करना पड़ा था। फिर पता चला था कि कपिल की तबीयत ठीक नहीं है और शो की शूटिंग ही कैंसिल करनी पड़ी थी। 

69

2018 में आई फिल्म हिचकी के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी। हालांकि, रानी को कपिल का लंबा इंतजार करना पड़ा था और वे कपिल के आने पर उनपर गुस्सा भी हो गई थी। 

79

2017 में आई फिल्म ओके जानू के प्रमोशन के लिए श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर शो पर पहुंचे थे। दोनों स्टार्स को शो के सेट पर 5 घंटे इंतजार करना पड़ा था। फिर जब कपिल आए तो शो की शूटिंग शुरू हो पाई थी। 
 

89

बता दें कि इस बार यह शो नए रूप में दर्शकों के सामने आएगा। कपिल शर्मा के शो से जुड़ी कुछ फोटोज हाल ही में सामने आई थीं, जिनमें सेट पर बदलाव साफ देखा जा सकता है। कपिल के शो में सेट पर ही इस बार एटीएम मशीन के अलावा एक शानदार होटल नजर आ रहा है, जिसका नाम 'चिल पैलेस' है। इसके अलावा 10 स्टार ढाबा भी दिख रहा है। अमूमन 5 स्टार होटल होते हैं, लेकिन यहां थीम को मजेदार बनाने के लिए इस तरह का नाम दिया गया है।

99

शो में इस बार कपिल शर्मा के साथ भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी, अर्चना पूरन सिंह और सुमोना चक्रवर्ती नजर आएंगे। बता दें कि उस बार शो में सुमोना का लुक बदला-बदला नजर आएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos