पति के साथ लिपलॉक करती दिखीं टीवी की 'नागिन', वेकेशन पर रोमाटिंक मूड में आईं नजर
मुंबई. रियलिटी डांस शो नच बलिए 9 के बाद टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी इन दिनों गोवा पति रोहित रेड्डी के साथ गोवा में एन्जॉय कर रही है। अनिता और रोहित दोनों ही अपने - अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में अनिता, पति के साथ लिपलॉक करतीं नजर आ रही हैं। एक अन्य फोटो में दोनों फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि अनिता एकता कपूर के अपकमिंग शो 'नागिन' 4 में एक बार फिर नागिन का किरदार निभाने वाली हैं।
Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2019 4:06 PM / Updated: Nov 08 2019, 10:12 AM IST
अनिता और रोहित एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे। अनिता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं। दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया।
कुछ ही टाइम बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनिता ने 14 अक्टूबर 2013 को अपने तेलुगु ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। रोहित बिजनेसमैन हैं।
अनिता ने एक इंटरव्यू में बताया था, "हमने बेबी के बारे में सोचा है। मैं नेचुरल और नॉर्मल तरीके से बेबी चाहती हूं। उम्मीद है, अगर सबकुछ प्लान के हिसाब से रहा तो जल्दी हमारा बेबी हो सकता है।"
अनिता ने कहा था, "अभी मैं टीवी शोज में बिजी हूं और चाहती हूं कि जब मेरा बच्चा हो तो मैं काम से फ्री रहूं। प्रेग्नेंसी के दौरान मैं किसी तरह का हेक्टिक शेड्यूल नहीं चाहती। इसलिए जैसे ही मेरे शोज खत्म होंगे, मैं फैमिली बढ़ाने के बारे में सोचूंगी।"
मॉडलिंग में सक्सेसफुल करियर बनाने वाली अनिता ने 'कभी सौतन कभी सहेली' (2001) से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'ये है मोहब्बतें' जैसी सीरियलों में भी काम किया है।