क्या प्रेग्नेंट है TV की शगुन, पति ने वीडियो में दिए संकेत तो लोग पूछने लगे- खुशखबरी है क्या?

Published : Aug 27, 2020, 02:59 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभाने वाली अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित मैजिक ट्रिक बताते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो देख एकबारगी ऐसा लगता है जैसे वो पत्नी अनीता हसनंदानी के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी सुनाना चाहते हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,  Houdini, move over bro! इस वीडियो पर फैंस और टीवी सेलेब्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। 

PREV
18
क्या प्रेग्नेंट है TV की शगुन, पति ने वीडियो में दिए संकेत तो लोग पूछने लगे- खुशखबरी है क्या?

एक तरफ जहां लोग अनीता के पति से पूछ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कैसे कर लिया, तो दूसरी तरफ कुछ लोग अनीता हसनंदानी की प्रेग्नेंसी को लेकर भी सवाल पूछ रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, बिहाइंड द सीन दिखाओ ना। 

28

एक अन्य यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा- मुझे लगता है अनीता प्रेग्नेंट हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- एक सेकंड के लिए मुझे लगा कि अनीता प्रेग्नेंट है। एक फैन ने लिखा- बेबी बंप...अनीता के चेहरे पर ग्लो भी दिख रहा। 

38

अनीता और रोहित की पहली मुलाकात जिम में हुई थी। दरसअल, दोनों एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे। अनीता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं। दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया।

48

कुछ ही टाइम बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनीता ने 14 अक्टूबर 2013 को अपने तेलुगु ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। रोहित रेड्डी बिजनेसमैन हैं।

58

अनीता ने कुछ साल पहले एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में कहा था, "हमने बेबी के बारे में सोचा है। मैं नेचुरल और नॉर्मल तरीके से बेबी चाहती हूं। उम्मीद है, अगर सबकुछ प्लान के हिसाब से रहा तो जल्दी हमारा बेबी हो सकता है।"

68

अनिता ने कहा था, "अभी मैं टीवी शोज में बिजी हूं और चाहती हूं कि जब मेरा बच्चा हो तो मैं काम से फ्री रहूं। प्रेग्नेंसी के दौरान मैं किसी तरह का हेक्टिक शेड्यूल नहीं चाहती। इसलिए जैसे ही मेरे शोज खत्म होंगे, मैं फैमिली बढ़ाने के बारे में सोचूंगी।"

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनीता 'नागिन 4' में दिखी थीं। मॉडलिंग में सक्सेसफुल करियर बनाने वाली अनीता ने 'कभी सौतन कभी सहेली' (2001) से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। 

88

अनीता हसनंदानी ने 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'ये है मोहब्बतें' जैसी कई टीवी सीरियलों में काम किया है। अनीता और रोहित की जोड़ी टीवी वर्ल्ड में काफी फेमस है। दोनों ने नच बलिए के पिछले सीजन में पार्टिसिपेट किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories