रोमांटिक मूड में पति को Kiss करतीं दिखीं टीवी की 'नागिन', गोवा में कर रही वेकेशन एन्जॉय : Photos

मुंबई. एकता कपूर के अपकमिंग शो 'नागिन' 4 में एक बार फिर नागिन का किरदार निभाने वाली अनिता हसनंदानी इन दिनों पति रोहित रेड्डी के साथ गोवा में एन्जॉय कर रही है। रोहित ने पत्नी अनिता के साथ वेकेशन एन्जॉय करते कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में अनिता, पति को किस करतीं नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि अनिता-रोहित डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में प्रतिभागी थे, हालांकि, फिनाले से पहले दोनों शो से बाहर हो गए। और अब साथ में क्वालिटी स्पेंड करने दोनों गोवा चले गए।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 10:52 AM / Updated: Nov 03 2019, 10:53 AM IST
15
रोमांटिक मूड में पति को Kiss करतीं दिखीं टीवी की 'नागिन', गोवा में कर रही वेकेशन एन्जॉय : Photos
अनिता और रोहित एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे। अनिता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं। दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया।
25
कुछ ही टाइम बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनिता ने 14 अक्टूबर 2013 को अपने तेलुगु ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। रोहित बिजनेसमैन हैं।
35
अनिता ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में कहा था, "हमने बेबी के बारे में सोचा है। मैं नेचुरल और नॉर्मल तरीके से बेबी चाहती हूं। उम्मीद है, अगर सबकुछ प्लान के हिसाब से रहा तो जल्दी हमारा बेबी हो सकता है।"
45
अनिता ने कहा था, "अभी मैं टीवी शोज में बिजी हूं और चाहती हूं कि जब मेरा बच्चा हो तो मैं काम से फ्री रहूं। प्रेग्नेंसी के दौरान मैं किसी तरह का हेक्टिक शेड्यूल नहीं चाहती। इसलिए जैसे ही मेरे शोज खत्म होंगे, मैं फैमिली बढ़ाने के बारे में सोचूंगी।"
55
मॉडलिंग में सक्सेसफुल करियर बनाने वाली अनिता ने 'कभी सौतन कभी सहेली' (2001) से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'ये है मोहब्बतें' जैसी सीरियलों में भी काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos