उन्होंने आगे कहा- इतना ही प्यार था तो अब क्यों, पहले कहां थे जब सारी चीजें खत्म हो रही थीं? मैं भी डिप्रेशन से गुजरी, मैं भी बहुत रोई, तब मेरा परिवार मेरे साथ था। इन सब में मैं कहां गलत थी? मैंने क्या गलती की थी? सुशांत लाइफ में आगे बढ़ना चाहता था। मेरी कहानी किसी को नहीं पता और मुझे सुनानी भी नहीं है।