अंकिता लोखंडे की गुपचुप हुई मेहंदी सेरेमनी, जल्दी ही ब्वॉयफ्रेंड के साथ बंधेगी शादी के बंधन में!

Published : Jan 26, 2021, 12:39 PM IST

मुंबई. लगता है इन दिनों शादी का सीजन जोर पकड़ रहा है। हाल ही में वरुण धवन (varun dhawan) अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (natasha dalal) के साथ शादी के बंधन में बंधे। फिर खबर आई कि शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर  (shraddha kapoor) भी सात फेरे लेने की तैयारी में है। अब एक और खुशखबरी सामने आ रही है। अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हाथों में मेहंदी रचाए फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज को देखकर कहा जा रहा है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से अपनी मेहंदी सेरेमनी की है। और वे जल्दी ही ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (vicky jain) के साथ शादी करने जा रही है। हालांकि, अभी अंकिता की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है। 

PREV
17
अंकिता लोखंडे की गुपचुप हुई मेहंदी सेरेमनी, जल्दी ही ब्वॉयफ्रेंड के साथ बंधेगी शादी के बंधन में!

कुछ महीने पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की सगाई की खबरों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब अंकिता ने कुछ ऐसी फोटोज शेयर की है जिसे देखकर कहा जा सकता है उनकी मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है।

27

फोटोज में देखा जा सकता है कि अंकिता हाथों में विक्की जैन के नाम की मेहंदी लगाने के बाद कितनी खुश लग रही है।

37

मेहंदी लगवाते हुए अंकिता को गले लगाने वाली ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस अशिता धवन हैं। अशिता और अंकिता ने एक साथ पवित्र रिश्ता में काम किया था। 

47

मेहंदी रचे हाथों के साथ अंकिता ने फूलों से बनी ईयरिंग्स, नेकलेस और सिर पर बैंड बांध रखा है। इस दौरान उनके बाल खुले है और चेहरे पर मुस्कान खिली हुई है।

57

अंकिता और विक्की एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के फैमिली फंक्शन में देखा जाता है।

67

विक्की से पहले अंकिता सुशांत सिंह राजपूत को डेट करती थी। दोनों की लव स्टोरी टीवी शो पवित्र रिश्ता के सेट से शुरू हुई थी। दोनों लंबे समय तक लिव-इन में भी रहे लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अंकिता की जिंदगी विक्की जैन आए। 

77

बात अंकिता के वर्कफ्रंट की करे तो फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वे मणिकर्णिका और बागी 3 में नजर आ चुकी है। इस वक्त उनके पास कोई टीवी शो का भी ऑफर नहीं है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories