Published : Mar 01, 2020, 02:07 PM ISTUpdated : Mar 03, 2020, 09:36 AM IST
मुंबई. टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता जैसे शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की रश्मि देसाई के साथ दोस्ती के 10 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में दोनों ही एक्ट्रेस ने इसका सेलिब्रेशन किया। इस जश्न की फोटो अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में अंकिता और रश्मि देसाई के बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिल रहा है। इस दौरान दोनों काफी मजाक और मस्ती के मूड में थे।
29
एक फोटो में अंकिता रश्मि के पैर छूती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी में रश्मि अंकिता को kiss करती दिख रही हैं। पार्टी में अंकिता ने शॉर्ट ड्रेस और रश्मि ने लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई थी। इसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
39
रश्मि के साथ सालों की दोस्ती और बिग बॉस में उसकी इतनी लंबी जर्नी पर खुश होते हुए अंकिता ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'वेलकम बैक राशू...सबसे पहले तो इस उपलब्धि के लिए तुम्हें बधाई।'
49
'यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था, लेकिन तुमने कर दिखाया। मैंने तुम्हें खराब से खराब हालात में देखा है मगर कोई भी तुम्हें तोड़ नहीं सकता है।'
59
इसके साथ ही उन्होने लिखा, 'तुम अपने आसपास अच्छे लोगों से घिरी हुई हो इसलिए जब भी तुम अपने रास्ते से भटक जाओगी तो वही लोग तुम्हें गाइड करने के लिए मौजूद होंगे।'
69
अंकिता लिखती हैं कि वो उनसे लगभग 6 महीने बाद मिली हैं। उन्होंने कहा कि वो उनमें एक अल रश्मि को देख सकती हैं। एक्ट्रेस में नया बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। वो अब पहले से ज्यादा खुलकर बोलती हैं और ये उनके और अंकिता दोनों के लिए अच्छा है।
79
अंकिता पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'भगवान का आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहे। ढेर सारा प्यार। आखिरी में यह कहना चाहूंगी कि तुमने हमें गर्व महसूस करवाया है। तुम ही मेरी असली विनर हो। हैप्पी 10 ईयर्स बडी!' अंकिता के इस स्पेशल मैसेज पर रश्मि ने भी खुशी जताई है।
89
अगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अंकिता लोखंडे जल्द ही फिल्म 'बागी 3' में नजर आएंगी। इस फिल्म में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
99
वहीं, अगर रश्मि की बात की जाए तो वो अभी हाल ही में बिग बॉस के 13 सीजन से लौंटी हैं। इसमें वो टॉप 3 में रही थीं और इसके विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।