1. बड़े अच्छे लगते हैं: एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच किसिंग सीन दिखकर खूब तहलका मचा था। कहानी की डिमांड के चलते राम और प्रिया के बोल्ड सीन शो में दिखाए गए थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सीरियल के साथ एकता को भी खूब खरी-खोटी सुनाई थी। बवाल बढ़ता देख एकता को माफी तक मांगनी पड़ी थी।