नंबर 3 : इमली
इंप्रेशन- 12480
कास्ट- सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी, आस्था अग्रवाल, चंद्रेश सिंह।
फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य की पत्नी मालिनी को दोनों के रिश्ते का सच पता चल गया है जिससे वो आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। कई ड्रामे के बाद अब आदित्य इमली और अपने रिश्ते को स्वीकार करना चाहता है। आदित्य चाहता है कि वो इमली को अपनी पहली पत्नी का स्थान दे और उसे अपने परिवार के पास ले जाए। बता दें कि शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर बेस्ड है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है।