मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में शुमार रहा सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) अब नंबर वन पायदान से नीचे आ गया है। पिछले 10 महीनों से लगतार TRP में टॉप पर रहने वाला यह शो अब चौथे नंबर पर पहुंच चुका है। BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा जारी की गई इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट के मुताबिक, अब इसकी जगह 'गुम है किसी के प्यार में' ने ले ली है।