TRP: 10 महीने बाद नंबर 1 से फिसला अनुपमा, आखिर क्या है TRP गिरने की वजह और कौन रहे टॉप-5 में

मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में शुमार रहा सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) अब नंबर वन पायदान से नीचे आ गया है। पिछले 10 महीनों से लगतार TRP में टॉप पर रहने वाला यह शो अब चौथे नंबर पर पहुंच चुका है। BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा जारी की गई इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट के मुताबिक, अब इसकी जगह 'गुम है किसी के प्यार में' ने ले ली है। 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 1:44 PM IST / Updated: May 24 2021, 07:48 PM IST
16
TRP: 10 महीने बाद नंबर 1 से फिसला अनुपमा, आखिर क्या है TRP गिरने की वजह और कौन रहे टॉप-5 में

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अनुपमा की टीआरपी गिरने की एक वजह वनराज और लीड किरदार अनुपमा के बीच हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद हुए तलाक को भी माना जा रहा है। अनुपमा अब उस परिवार से अलग होकर अकेले रहने का फैसला करती है। वहीं, काव्या वनराज से शादी करने के लिए बेताब है। वैसे, इस हफ्ते TRP लिस्ट में टॉप-5 पर रहे ये सीरियल।

26

नंबर 1 : गुम है किसी के प्यार में
इंप्रेशन- 12948
कास्ट- नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, दीपिका सिंह।

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते भी नंबर वन पर बना हुआ है। शो में विराट, सई और पत्रलेखा का लव ट्रायएंगल दिखाया जा रहा है। विराट और पत्रलेखा एक दूसरे से प्यार करते थे हालांकि मजबूरी में विराट की शादी सई से हो जाती है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि पत्रलेखा उर्फ पाखी, विराट को सई से दूर करने की प्लानिंग कर रही हैं जिससे शो में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने मिल रहा है।

36

नंबर 2 : ये रिश्ता क्या कहलाता है
इंप्रेशन- 12793
कास्ट- शिवांगी जोशी, मोहसिन खान


ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही कार्तिक की पत्नी नायरा की हमशक्ल सीरत और उनके प्रेमी रणबीर की शादी होने वाली है। कार्तिक ने अपने प्यार का त्याग देते हुए सीरत और रणबीर को दोबारा मिलाया है। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कार्तिक खुद सीरत को दुल्हन की तरह सजाएंगे और उन्हें मंडप तक लेकर आएंगे। इस दौरान दोनों के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिलेगी। शो में कुछ महीनों पहले ही नायरा के किरदार को पूरी तरह खत्म कर दिया गया था, जिससे शो की टीआरपी में गिरावट आई थी। अब शो में नायरा की ही तरह दिखने वाली सीरत की एंट्री हो चुकी है जो एक बॉक्सर है।

46

नंबर 3 : इमली
इंप्रेशन- 12480
कास्ट- सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी, आस्था अग्रवाल, चंद्रेश सिंह।

फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य की पत्नी मालिनी को दोनों के रिश्ते का सच पता चल गया है जिससे वो आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। कई ड्रामे के बाद अब आदित्य इमली और अपने रिश्ते को स्वीकार करना चाहता है। आदित्य चाहता है कि वो इमली को अपनी पहली पत्नी का स्थान दे और उसे अपने परिवार के पास ले जाए। बता दें कि शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर बेस्ड है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है।

56

नंबर 4 : अनुपमा
इंप्रेशन- 11952
कास्ट- रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालशा शर्मा, निधी शाह, पारस कलनावत, तस्नीम शेख।


अनुपमा और वनराज का तलाक हो चुका है। फिलहाल अनुपमा समर की शादी तक के लिए घर में ही ठहरी हैं। वहीं दूसरी तरफ वनराज की गर्लफ्रेंड काव्या घर में अनुपमा की जगह लेने और घरवालों को इंप्रेस करने की सभी कोशिशें कर रही हैं। शो में सुधांशु पांडे अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा काव्या का रोल प्ले कर रही हैं। 
 

66

नंबर 5 : साथ निभाना साथिया 2
इंप्रेशन- 9500
कास्ट- स्नेहा जैन, हर्श नागर, रुपल पटेल


साथ निभाना साथिया में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने मिल रहा है। अनंत ने अनाउंस कर दिया है कि राधिका के कारण वो गहना को तलाक देगा। वहीं आगे दिखाया जाने वाला है कि अनंत, राधिका को साथ में आत्महत्या करने के लिए उकसाएगा जिससे वो अपने सभी गुनाह कबूल कर लेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos