होली में भांग पीकर वनराज के साथ झूमकर नाचेगी अनुपमा, ये देख चौंक जाएगी मिथुन की बहू, PHOTOS

Published : Mar 25, 2021, 02:24 PM ISTUpdated : Mar 28, 2021, 01:32 PM IST

मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में फिलहाल होली सीक्वेंस शूट किया जा रहा है। सीरियल के सेट पर होली स्पेशल एपिसोड्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सेट से वनराज यानी कि सुधांशु पांडे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अनुपमा यानी रुपाली गांगुली अपने डांस सीक्वेंस की रिहर्सल करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में‘अनुपमा’ भांग के नशे में वनराज के साथ रोमांटिक डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान अनुपमा होली के रंगों में रंगी हुई हैं। 

PREV
110
होली में भांग पीकर वनराज के साथ झूमकर नाचेगी अनुपमा, ये देख चौंक जाएगी मिथुन की बहू, PHOTOS

वीडियो शेयर करते हुए सुधांशु ने लिखा- होठों से लगाई तो हंगामा हो गया। कुछ रियल फन जल्द ही आपके स्क्रीन पर आने वाला है। वैसे, अनुपमा के इस होली सीक्वेंस को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

210

अनुपमा में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं। सुधांशु पांडे उनके पति वनराज के रोल में हैं। जल्द ही अनुपमा और वनराज का तलाक होने वाला है और हो सकता है कि अनुपमा और वनराज की ये आखिरी होली हो। 

310

वनराज अनुपमा को तलाक देकर काव्या (मदालसा शर्मा) से शादी करना चाहता है। काव्या का किरदार मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा निभा रही हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि शो में जल्द ही राम कपूर भी एंट्री भी होने वाली है। 

410

शो में राम कपूर अनुपमा के लव इंटरेस्ट का रोल निभाते नजर आ सकते हैं। बता दें कि जब से अनुपमा शुरू हुआ है उसके बाद से ही लगातार TRP में नंबर वन की पोजिशन पर बना हुआ है। अनुपमा के बाद कई नए सीरियल शुरू हुए लेकिन इसे नंबर वन की पोजिशन से नहीं हटा पाए। 

510

बता दें कि शो में रुपाली गांगुली का कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है और वो पूरी मजबूती के साथ अपने परिवार को टूटने से बचाने की जद्दोजहद करती देखी जाती हैं। 

610

सीरियल में अनुपमा के पति का किरदार एक्टर सुधांशु पांडेय ने निभाया है। वैसे, अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली की रियल लाइफ की बात करें तो उनके पति का नाम अश्विन के वर्मा है।

710

रुपाली गांगुली ने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली गांगुली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे।
 

810

हालांकि शादी के महज 5 साल पहले ही रुपाली को अश्विन से प्यार हो गया। रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।
 

910

रुपाली के पति शादी से पहले अमेरिका में रहते थे और वहां एड फिल्में बनाते थे। रुपाली के मुताबिक, शादी के बाद उनके पति अमेरिका की किसी कंपनी के लिए कंसल्टेंट का काम करते हैं। बता दें कि रुपाली फिलहाल पति, बेटे और सास के साथ मुंबई में रहती हैं।
 

1010

रुपाली ने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2003 में टीवी शो 'संजीवनी' से मिली। 'संजीवनी' में उन्होंने डॉ. सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया। इसके बाद टीवी सीरियल 'साराभाई VS साराभाई' में मोनिशा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उन्हें 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' में भी देखा गया था।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories