गोविंदा की भांजी के साथ रेप वाली घटना पर कृष्णा का चौंकाने वाला खुलासा, बोला ऐसा कुछ नहीं हुआ

Published : Feb 26, 2020, 01:31 PM ISTUpdated : Mar 04, 2020, 10:25 AM IST

मुंबई. रियलिटी शो बिग बॉस 13 खत्म हो गया है, लेकिन कंटेस्टेंट्स अभी भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि आरती सिंह ने शो में खुलासा किया था कि बचपन में उनके साथ रेप की कोशिश की गई थी। आरती ने दोबारा इसी मामले पर हाल ही में बयान दिया है। उनके इस बयान पर भाई ने भी अपनी बात रखी है। वैसे आरती रिश्ते में एक्टर गोविंदा की भांजी लगती है। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उनके बड़े भाई हैं।

PREV
110
गोविंदा की भांजी के साथ रेप वाली घटना पर कृष्णा का चौंकाने वाला खुलासा, बोला ऐसा कुछ नहीं हुआ
आरती ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी मां ने ये बात टीवी पर सुनी थी तो वो हैरान रह गई थी और उन्होंने 3 दिन तक खाना नहीं खाया था। आरती ने बताया, 'हर कोई परेशान था। मेरी मम्मी ने तीन दिन तक कुछ खाया नहीं था और हर किसी से फोन पर बात करती थीं।'
210
आरती ने बताया, 'मेरी मम्मी ने भाई कृष्णा से कहा कि वह मुझे शो से बाहर ले आए क्योंकि चैनल से उनकी जान-पहचान है। लेकिन फिर भाई ने मां को समझाया कि इस तरह तो बहन हार जाएगी।'
310
कृष्णा ने आरती के रेप की कोशिश करने वाली बात पर इंटरव्यू में कहा था, 'वह फ्लो-फ्लो में ज्यादा बोल गई थी। उस पर किसी भी तरीके की रेप की कोशिश नहीं हुई थी। ऐसा होने वाला था, लेकिन वह लड़का भाग गया। उस लड़के पर एफआईआर भी हुई थी, लेकिन फिर उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला।'
410
कृष्णा ने ये भी कहा था, 'आरती बहुत सेंसिटिव है और छोटी-छोटी बातों पर रिएक्ट करती है। जब मैं उसे शो में छोड़ने आया था तो मुझे नहीं लगा था कि वह इतना आगे तक जाएगी। एक महीने बाद ही उसे पैनिक अटैक भी आ गया था । हम सब डर गए थे और हमें लग रहा था कि वो ठीक नहीं है।'
510
भाई के बयान पर आरती ने कहा, 'कृष्णा और मेरी मम्मी इससे काफी दुखी थे, जो मैंने बोला क्योंकि अभी मेरी शादी नहीं हुई है। कृष्णा ने ऐसा नहीं कहा कि ये बिल्कुल नहीं हुआ है। उन्होंने बस यही कहा है कि मैंने फ्लो-फ्लो में ज्यादा बोल दिया। वह चाहते थे कि मैं सिर्फ 3 लाइन बोलती, बाकी की 10 लाइन की क्या जरूरत थी। एक भाई का ऐसा रिएक्शन नॉर्मल था।'
610
बात आरती की पर्सनल लाइफ की करें तो पैदा होते ही उनकी मां की मौत हो गई। उन्हें कभी पिता का प्यार नहीं मिला। इतना ही नहीं एक बार घर के नौकर ने उनके साथ रेप तक करने की कोशिश की थी। आरती अपनी लाइफ में काफी दर्द झेल चुकी है।
710
आरती ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'मेरी मां की डेथ हो गई थी जब मैं पैदा हुई थी, क्योंकि उन्हें कैंसर था। मेरी मदर की जो कजिन भाभी थीं और उनकी बेस्ट फ्रेंड भी थीं उन्होंने मुझे अडोप्ट कर लिया और मैं उनके साथ लखनऊ चली गई। कृष्णा मेरा सगा भाई है, उस वक्त वो देढ़ साल का था। मेरे डेडी उस समय दो-दो बच्चे नहीं पाल सकते थे। मैं उस समय 8 महीने की छोटी सी बच्ची थी।
810
आरती ने आगे बताया था- मैं बचपन से ही अपने फादर के बिना रही हूं। मुझे फादर का सपोर्ट और प्यार नहीं मिला है। मैं इनसिक्योर हूं। मुझे डर लगता है कि कोई इंसान मुझे छोड़कर ना चला जाए। हमेशा मुझे किसी ना किसी को खोने का डर रहा है।
910
बता दें कि आरती ने अपने डिप्रेशन के बारे में भी बताया था। वो 2 साल तक काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं और बाद में उन्होंने खुद को बढ़ी मुश्किल से संभाला था।
1010
आरती के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। वे उड़ान, मायका, देवों के देव महादेव, वारिस, गृहस्थी, ससुराल सिमर का, उतरन जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। लव लाइफ की बात करें तो आरती एक्टर अयाज खान को डेट कर चुकी हैं। दोनों शो परिचय: नई जिंदगी के सपनों का में साथ दिखे थे। हालांकि, उन्हें प्यार में भी धोखा ही मिला।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories