Published : Apr 07, 2020, 01:47 PM ISTUpdated : Apr 12, 2020, 09:56 PM IST
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की दहशत फैली हुई है। कोरोना का शिकार हुए कई लोगों की मौत हो चुकी है तो कई ठीक भी हो गए हैं। भारत में कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। हालांकि, इसके बावजूद लोग घरों में रहने के बजाए सड़कों को घूम रहे हैं। वैसे, आमजन की तरह सेलिब्रिटीज भी घर में कैद है। इस दौरान सेलेब्स घर का काम खुद ही करना पड़ा रहा है। इसी बीच गोविंदा की भांजी यानी आरती सिंह को लेकर एक खबर आ रही है कि वे बेहद परेशान है।
बिग बॉस 13 में नजर आने वाली आरती सिंह ने शो में अच्छा सफर तय किया था। शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सारे खुलासे किए थे। इन दिनों लॉकडाउन की वजह से आरती क्वारनटीन में हैं। इस दौरान अकेले होने की वजह से वे बहुत बोर हो रही हैं और उनके लिए ये समय काफी मुश्किल हो गया है।
210
वे मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में क्वारनटीन में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वे अकेली हैं और काफी लोनली फील कर रही हैं। आप मुझे खुश देख सकते हैं मगर मैं रोई भी हूं। मैं अपने घर का सारा काम करके थक गई हूं।
310
आरती ने मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा- ये बहुत जरूरी है कि हम बातचीत करते रहें। अगर आप अकेला महसूस कर रहे हैं तो किसी से बात कर लें। मैं इस वक्त अकेली हूं और कई बार मायूस हो जाती हूं।
410
मैं काम करके थक जाती हूं और रोने लगती हूं। मगर इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि आप किसी से बात कर लें तो मन हल्का हो जाएगा। वर्कआउट करें आपको बेहतर महसूस होगा।
510
आरती ने कहा कि कुछ समय पहले वे बिग बॉस के घर पर भी हाउसहोल्ड के काम करती थीं। मगर इसके लिए उन्हें पैसे मिलते थे। घर पर काम करने के लिए उन्हें पैसे नहीं मिलते। ये भी एक कारण है कि वे घर का काम करते -करते थक गई हैं।
610
बता दें कि आरती सिंह ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया था कि बचपन में उनके साथ रेप की कोशिश की गई थी। आरती ने दोबारा इसी मामले पर कुछ महीने पहले बयान दिया था। उनके इस बयान पर भाई कृष्णा अभिषेक ने भी अपनी बात रखी थी।
710
कृष्णा ने आरती के रेप की कोशिश करने वाली बात पर इंटरव्यू में कहा था, 'वह फ्लो-फ्लो में ज्यादा बोल गई थी। उस पर किसी भी तरीके की रेप की कोशिश नहीं हुई थी। ऐसा होने वाला था, लेकिन वह लड़का भाग गया। उस लड़के पर एफआईआर भी हुई थी, लेकिन फिर उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला।'
810
बात आरती की पर्सनल लाइफ की करें तो पैदा होते ही उनकी मां की मौत हो गई। उन्हें कभी पिता का प्यार नहीं मिला। इतना ही नहीं एक बार घर के नौकर ने उनके साथ रेप तक करने की कोशिश की थी। आरती अपनी लाइफ में काफी दर्द झेल चुकी है।
910
आरती ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'मेरी मां की डेथ हो गई थी जब मैं पैदा हुई थी, क्योंकि उन्हें कैंसर था। मेरी मदर की जो कजिन भाभी थीं और उनकी बेस्ट फ्रेंड भी थीं उन्होंने मुझे अडोप्ट कर लिया और मैं उनके साथ लखनऊ चली गई। कृष्णा मेरा सगा भाई है, उस वक्त वो देढ़ साल का था। मेरे डेडी उस समय दो-दो बच्चे नहीं पाल सकते थे। मैं उस समय 8 महीने की छोटी सी बच्ची थी।
1010
आरती ने बताया था- मैं बचपन से ही अपने फादर के बिना रही हूं। मुझे फादर का सपोर्ट और प्यार नहीं मिला है। मैं इनसिक्योर हूं। मुझे डर लगता है कि कोई इंसान मुझे छोड़कर ना चला जाए। हमेशा मुझे किसी ना किसी को खोने का डर रहा है।