बिग बॉस में हिमांशी को शादी के लिए आसिम ने किया था प्रपोज, घर से बाहर आते ही बनाई दूरियां

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया शो बिग बॉस का 13वां सीजन खत्म हो चुका है। सिद्धार्थ शुक्ला को इस सीजन का विनर चुना गया। वहीं, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, आरती सिंह और शहनाज गिल रनरअप रही हैं। शो के खत्म होने के बाद घर से बाहर आते ही रश्मि और आसिम ने जमकर पार्टी की। इनकी पार्टी में रश्मि और आसिम के अलावा पंजाब की ऐश्वर्या यानी कि हिमांशी खुराना भी नजर आईं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2020 1:21 PM
17
बिग बॉस में हिमांशी को शादी के लिए आसिम ने किया था प्रपोज, घर से बाहर आते ही बनाई दूरियां
इस पार्टी में हिमांशी खुरावा थोड़ी मायूस और उदास नजर आईं। इसके साथ ही आसिम भी पार्टी में उनसे दूर-दूर ही नजर आए। मानो ऐसा लग रहा हो कि वो उनसे दूरियां बनाने की कोशिश कर रहे हों।
27
पार्टी में आसिम, रश्मि और हिमांशी के अलावा आसिम के बड़े भाई, अन्य लोग भी नजर आए। इस दौरान सभी ने साथ में जमकर मस्ती की।
37
पार्टी में सभी के चेहरे पर सुकून दिखा, लेकिन हिमांशी किसी चीज की वजह से काफी परेशान नजर आईं। हिमांशी परेशान उनके चेहरे की मायूसी बता रही थी।
47
बता दें, बिग बॉस में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही थी। हिमांशी जब घर में आसिम का कनेक्शन बनकर गई थीं तो आसिम ने उनसे अपने प्यार का इजहार किया था और शादी के लिए प्रपोज किया था।
57
लेकिन, हिमांशी ने इस रिश्ते को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया था। उन्होंने आसिम से शो खत्म होने के बाद मिलने के लिए कहा था। हालांकि, हिमांशी सलमान खान के सामने आसिम से अपने प्यार को लेकर कनफेस कर चुकी हैं।
67
बता दें, आसिम बिग बॉस में दूसरे रनरअप रहे थे। सिद्धार्थ ने आसिम को हराकर बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
77
पार्टी में हिमांशी से दूरियां बनाते दिखे आसिम रियाज।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos