'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने पति को बर्थडे पर दिया यादगार तोहफा, पहली बार दिखाई बेटी की Photo

Published : Dec 25, 2019, 09:34 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:25 PM IST

मुंबई। सीरियल 'बालिका वधू' में नंदिनी का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस माही विज के हसबैंड और एक्टर जय भानुशाली 25 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। पत्नी माही ने क्रिसमस के साथ ही जय के बर्थडे को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर उन्हें यादगार तोहफा दिया है। दरअसल, माही ने पति के बर्थडे पर बेटी तारा की फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ ही माही ने पहली बार बेटी का चेहरा दिखाया है। बता दें कि माही विज ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी।

PREV
16
'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने पति को बर्थडे पर दिया यादगार तोहफा, पहली बार दिखाई बेटी की Photo
बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी खास और यादगार बना दिया है। तारा और मम्मा की तरफ से आपको बर्थडे और नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे
26
माही ने बेटी की जो फोटो शेयर की है, उसमें तारा फ्रॉक में सोती नजर आ रही हैं। तारा ने अपना एक हाथ चेहरे पर रखा है, जिसमें वो बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।
36
केयरटेकर के बच्चों को लिया है गोद : माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
46
कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था।
56
शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"
66
पति जय भानुशाली के साथ एक्ट्रेस माही विज।

Recommended Stories