2 शादियों के बाद भी अकेली है 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस, पैसों की तंगी के बीच अकेले पाल रही दो बच्चियां

मुंबई। 10 साल पहले शुरू हुआ टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Acche Lagte Hain) काफी पॉपुलर हुआ था। शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब एकता कपूर इसका सेकंड पार्ट लाने जा रही हैं। खबर है कि उसमें राम कपूर और साक्षी तंवर की जगह एक नई जोड़ी देखने को मिलेगी। वैसे, इस सीरियल के सभी कलाकार काफी पॉपुलर थे। शो में साक्षी तंवर यानी प्रिया शर्मा की छोटी बहन आयशा का किरदार चाहत खन्ना ने निभाया था। चाहत की रियल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं, लेकिन बावजूद इसके वो अब अकेली हैं। चाहत अब सिंगल मदर बनकर दोनों बच्चियों की परवरिश कर रही हैं। 20 की उम्र में हो गई थी एक्ट्रेस की पहली शादी..

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2021 2:43 PM IST
18
2 शादियों के बाद भी अकेली है 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस, पैसों की तंगी के बीच अकेले पाल रही दो बच्चियां

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चाहत ने बताया था कि वो इन दिनों तंगहाली के दौर से गुजर रही हैं। उन्हें मां होने की वजह से काम नहीं मिल रहा है। चाहत ने कहा था- जब एक शादीशुदा एक्ट्रेस को कास्ट करने की बात आती है, जो एक मां भी है, तो मेकर्स दो बार सोचते हैं। मैं तो दो बच्चियों जोहर और अमायरा की मां हूं। मैं दोगुनी मेहनत के साथ काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई ऑफर ही नहीं मिल रहा है।
 

28

चाहत के मुताबिक, मेकर्स मुझे मां होने पर जज करते हैं कि मैं पहले की तरह काम नहीं कर पाऊंगी लेकिन सच तो यह है कि मां बनना आपको पहले से ज्यादा मजबूत बना देता है क्योंकि आप अपने बच्चों और उनके भविष्य के लिए काम करते हैं। काम के ऑफर खत्म हो गए हैं लेकिन मैं कमजोर लोगों में से नहीं हूं। मैं हर पहलू से मजबूत, फिट और बेहतर हूं।

38

उन्होंने आगे कहा था- मैं खुद को किसी कैटेगरी में नहीं रखना चाहती कि मैं टीवी, वेब या फिल्में ही करूंगी। ऐसा नहीं है, जो कुछ भी मेरे दायरे में होगा, मैं उसे अपना लूंगी। मैं खुद को सीमित नहीं करना चाहती, मैं हर तरह का काम करती रही हूं।

48

बता दें कि चाहत ने दो शादियां कीं। पहली शादी उन्होंने 20 साल की उम्र में दिसंबर, 2006 में भरत नरसिंघानिया से की थी। शादी के लिए चाहत ने पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' छोड़ दिया था। हालांकि, 7 महीनों बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया। चाहत ने भरत पर फिजिकल अब्यूज का आरोप लगाया था।  

58

इसके बाद फरवरी, 2013 में उन्होंने मशहूर राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की। हालांकि 5 साल बाद सितंबर, 2018 में चाहत ने दूसरी शादी को भी खत्म करने का फैसला किया। 

68

चाहत ने फरहान पर सेक्शुअली और मेंटली हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। बता दें कि दूसरी शादी से चाहत खन्ना को दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम जौहर मिर्जा और छोटी का अमायरा मिर्जा है।

78

चाहत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2005 में आए सीरियल 'कुमकुम: प्यारा सा बंधन' से की थी। इसके बाद वे हीरो 'भक्ति ही शक्ति है', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियलों में नजर आईं।
 

88

चाहत आखिरी बार 'कुबूल है' (2014) शो में नजर आईं थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में भी काम कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले वो मीका सिंह के म्यूजिक वीडियो 'क्वारंटीन लव' में नजर आई थीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos