मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सिर्फ फिल्मों में काम करने वाली हीरोइनें ही बोल्ड, सेक्सी और ग्लैमरस नहीं बल्कि टीवी सीरियरों में काम करने वाली एक्ट्रेसेस भी अपने लुक और स्टाइल से सभी से घायल करने की अदा जानती है। टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस ने जो बेहद ग्लैमरस है। इन्हीं में से एक है टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते है 2 (Bade Achhe Lagte Hain 2) में प्रिया का किरदार निभाने वाली दिशा परमार (Disha Parmar)। दिशा इन दिनों पति राहुल वैद्य के साथ छुट्टियां मना रही है। उन्होंने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से मालदीव का तापमान बढ़ गया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा डार्क पिंक कलर की बिकिनी पहने समुंदर से बाहर आ रही है और इस दौरान उनकी अदाएं देखने लायक है। नीचे देखें दिशा परमार की कुछ बोल्ड और सेक्सी फोटोज, जिन्हें देखकर आपको नहीं होगा यकीन...
दिशा परमार ने जो वीडियो शेयर किया है, उस देखकर फैन्स की आंखें फटी की फटी रह गई है। वे बिकिनी में अपनी टोन बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है।
28
दिशा परमार ने वीडियो शेयर कर लिखा- सीधे बेवाच से बाहर, इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया है। उनको बिकिनी में देख फैन्स आंहें भर रहे है।
38
दिशा परमार को देख एक ने लिखा- आप कितनी सुंदर हैं मैम लेकिन साड़ी और सूट में मुझे ज्यादा अच्छे लगते हैं.. बाकी आपकी पसंद है.. मैम .. नो हेट ओनली लव। एक अन्य ने लिखा- शादी के बाद इतना हॉट और सेक्सी लुक कैसे हो सकता है।
48
एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा- आप बहुत हॉट लग रही है तो दूसरे ने लिखा- ब्यूटी पर एक्सीलेंस, आई लव यू। एक बोला- उफ.. बहुत ही सेक्सी।
58
आपको बता दें कि 27 साल की दिशा परमार टीवी की दुनिया का एक जानामाना नाम है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2012 में प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार से। इस सीरियल की वजह से वे घर-घर में फेमस हो गई थी।
68
दिशा परमार ने इसके अलावा कुछ और सीरियल और वेब सीरीज में भी काम किया। अगस्त 2021 में शुरू हुए सीरियल बड़े अच्छे लगते है 2 में वे नकुल मेहता साथ नजर आ रही है।
78
टीवी में सीरियलों में सिम्पल दिखने वाली दिशा परमार रियर लाइफ में काफी बोल्ड और सेक्सी है। उनके इंस्टाग्राम पर कई ग्लैमरस फोटोज देखी जा सकती है।
88
बात दिशा परमार की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्हें जुलाई 2021 में अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल वैद्य से शादी की। उनकी इस ग्रैंड शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।