कोरोना की दहशत के बीच पापा बना 'बालिका वधू' का एक्टर, पत्नी ने दिखाई बेटे की पहली झलक

मुंबई। कोरोना की दहशत के बीच 'बालिका वधू' में कृष का रोल निभा चुके रुसलान मुमताज पापा बन गए हैं। रुसलान की पत्नी निराली ने बेटे को जन्म दिया है। रुसलान ने सोशल मीडिया पर बेटे की पहली फोटो भी शेयर की हैं। खुशखबरी शेयर करते हुए रुसलान ने लिखा- छोटा बेबी आ गया है। मैं कम से कम 3-4 महीने के लिए अपने बच्चे की किसी भी फोटो को अपलोड करने से बचने जा रहा था लेकिन फिलहाल पूरी दुनिया में मौजूदा उदासी और डर का माहौल देखते हुए मुझे लगता है कि छोटे बच्चे की खबर ही आपका दिन रोशनी से भर सकती है। पिता बनने पर रुसलान के फैन उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 12:37 PM IST / Updated: Mar 26 2020, 06:12 PM IST
110
कोरोना की दहशत के बीच पापा बना 'बालिका वधू' का एक्टर, पत्नी ने दिखाई बेटे की पहली झलक
रुसलान ने आगे लिखा- मुझे लगता है कि जब भी दुनिया पर कोई संकट मंडराता है तो ऐसे वक्त में पैदा हुए बच्चे किसी वजह से ही जन्म लेते हैं। मुझे लगता है कि मेरा छोटा बच्चा एक सुपर हीरो है, जो मुश्किल समय में इस दुनिया में आया है।''
210
''वो वक्त के साथ इस दुनिया को पहले से भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ये दुनिया हमारे लिए, हमारे पेरेंट्स और बच्चों के लिए एक बेहतर जगह बने।''
310
रुसलान ने सीरियल 'कहता है दिल जी ले जरा' से टेलीविजन में कदम रखा था. मगर पॉपुलैरिटी बालिका वधू से मिली. इसमें उन्हें एनआरआई कृष के रोल में देखा गया था।
410
रुसलान की वाइफ निराली एक फर्म में वेल्थ मैनेजर हैं। रुसलान मुमताज और निराली की पहली मुलाकात श्यामक डावर की डांस क्लास में हुई थी।
510
बता दें कि रुसलान एक्ट्रेस अंजना मुमताज के बेटे हैं। अंजना ने धड़कन, क्रोध, साजन, फूल और कांटे जैसी फिल्मों में काम किया है।
610
रुसलान और निराली ने 2 मार्च, 2014 को गुजराती स्टाइल में शादी की थी। इसमें रुसलान के बेस्ट फ्रेंड नकुल मेहता और ऋत्विक धंजानी भी पहुंचे थे।
710
रुसलान की मां अंजना मुमताज 100 से ज्यादा फिल्मों में सपोर्टिंग रोल कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'दूल्हे राजा' में कादर खान की पत्नी 'मिसेज सिंघानिया' का रोल किया था।
810
रुसलान ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में रिलीज फिल्म 'मेरा पहला पहला प्यार' से की थी। रुसलान ने तेरे संग, जाने कहां से आई है, डेंजरस इश्क, आई डोंट लव यू, मस्तांग मामा, रोमिया इडियट जटनी जूलिएट और खेल तो अब शुरू होगा जैसी फिल्मों में काम किया है।
910
रुसलान ने एनकाउंटर, कर्टन रेजर ऑफ अमेजिंग स्पाइडर मैन 2, ये है आशिकी और एमटीवी बिग एफ जैसे सीरियल्स में काम किया है।
1010
पत्नी निराली के साथ रुसलान मुमताज।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos