कभी ऐसी दिखती थी बालिका वधू की आनंदी, इस वजह से 18 साल बड़े शख्स के साथ उड़ी थी ये अफवाह

मुंबई। टीवी शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में आनंदी का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) इन दिनों अपने हॉट लुक्स को लेकर सुर्खियों में हैं। अविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अविका ने अपनी बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें अविका स्विमिंग पूज किनारे बिकनी में धूप सेंकती नजर आ रही हैं। हालांकि अविका गौर की यह फोटो काफी दूर से ली गई है, जिसकी वजह से उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।   

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2021 8:15 PM / Updated: Jan 09 2021, 11:51 AM IST
110
कभी ऐसी दिखती थी बालिका वधू की आनंदी, इस वजह से 18 साल बड़े शख्स के साथ उड़ी थी ये अफवाह

बता दें कि अविका ने जबसे अपना वेट कम किया है तबसे वो काफी चर्चा में हैं। कुछ महीनों पहले अविका ने अपने वेट लॉस की कहानी शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें लगता था कि वो बेस्ट शेप में नहीं है और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपना वजन 13 किलो कम किया। 

210

अविका ने आगे लिखा था- मुझे याद है साल भर पहले एक रात मैं खुद को आईने में देखकर रो पड़ी थी। मोटी बांह, पैर और थुलथुल पेट। अगर ये सबकुछ किसी बीमारी की वजह से होता तो मेरे कंट्रोल से बाहर की बात होती, लेकिन ये सब इसलिए था क्योंकि मैं कुछ भी खा लेती थी। 

310

अविका ने कहा था- इसके बाद मैंने तय कर लिया कि वजन कम करके ही रहूंगी। फिर मैंने अपनी डाइट कंट्रोल करने के साथ ही वर्कआउट शुरू किया। ऐसा करने में मुझे काफी तकलीफ भी हुई लेकिन मैंने तय कर लिया था कि अब शेप में आकर ही रहूंगी। 
 

410

अविका का जन्म 30 जुलाई 1997 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ। उनके पिता समीर गौर इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस एजेंट हैं, जबकि मां चेतना गौर हाउसवाइफ हैं। अविका ने मुंबई के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। अविका जब महज 11 साल की थीं, तभी उन्हें 'बालिका वधू' में काम करने का मौका मिल गया था। इस सीरियल के बाद अविका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

510

अविका बचपन से ही फैशन शो में हिस्सा लेती आ रही हैं। साल 2007 में लेक्मे फैशन वीक के दौरान उन्हें बच्चों के ब्रांड जिनी और जॉनी के लिए बेस्ट मॉडल का अवॉर्ड दिया गया था। उस समय उनकी उम्र महज 10 साल थी।

610

2008 में कलर्स के पॉपुलर शो 'बालिका वधू' से उन्होंने छोटे परदे पर कदम रखा। दो साल तक लगातार वे इस शो का हिस्सा रहीं और ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रहीं। इससे पहले अविका 2008 में ही 'राजकुमार आर्यन', 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी', 'करम अपना-अपना' 'श्श्श्श...फिर कोई है' और 'चलती का नाम गाड़ी' में छोटी-छोटी भूमिका अदा कर चुकी थीं।

710

इस सीरियल के बाद अविका को 2011 में 'ससुराल सिमर का' में काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने रोली का किरदार निभाया, जिसे काफी पसंद किया गया। इस सीरियल में अविका ने 14 साल की उम्र में एक शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था, जिसमें उनके हसबैंड मनीष रायसिंघानी बने थे।

810

शो में काम करने के 2 साल बाद ही अविका और मनीष की डेटिंग की खबरें आने लगी थीं। उस वक्त अविका 16 साल की थीं, जबकि मनीष की उम्र 34 साल थी। एक इंटरव्यू में अविका ने कहा था कि मैं और मनीष अच्छे दोस्त हैं और हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या कह रहे हैं।

910

अविका के मुताबिक, न सिर्फ हमारे अफेयर की खबरें उड़ीं बल्कि हमारे दो बच्चे होने का दावा भी किया जाने लगा था। रिपोर्ट्स में कहा जाता था कि हमनें उन्हें छुपाकर रखा है। इस तरह की खबरों से मैं मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार रहने लगी थी।
 

1010

अविका के मुताबिक, शुरुआत में इन अफवाहों पर ध्यान ज्यादा जाता था। यहां तक कि हमने इनकी वजह से एक-दूसरे से बात तक बंद कर दी थी। हम एक-दूसरे को अवॉयड करने लगे थे। लेकिन लोगों ने हमें लिंक करना बंद नहीं किया। इसके बाद हमने फिर से दोस्त बनने का फैसला किया। हमारे बीच किसी तरह का रोमांटिक इन्वॉल्वमेंट नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos