जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने हेट स्टोरी 2, देसी कट्टे और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।