मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बालिका वधू की एक्ट्रेस रही माही विज (Mahhi Vij) और उनके पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) तीन बच्चों के पेरेंट्स है। 2019 में जय और माही की बेटी तारा का जन्म हुआ था। इससे पहले कपल ने 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद ले लिया था। माही और जय इन दोनों बच्चों की देखभाल कर रहे थे, लेकिन बीते कुछ समय से जय और माही के साथ खुशी और राजवीर को नहीं देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनसे से उनके गोद लिए बच्चों को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि जय और माही कई बार अपने गोद लिए बच्चों को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। फैन्स ने कई बार उनपर यह आरोप भी लगाएं कि जब से बेटी तारा उनकी जिंदगी में आई है वे गोद लिए बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।