बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी तारा को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी। माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स प्रमुख हैं।