बालिका वधू की एक्ट्रेस ने पति और बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, रेड कलर की ड्रेस में बेहद क्यूट दिखी बेबी तारा

मुंबई। टीवी सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में नंदिनी का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) ने पति जय भानुशाली और तीनों बच्चों के साथ घर पर ही क्रिसमस (Christmas) सेलिब्रेट किया। इस दौरान माही विज जहां ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं, वहीं उनकी बेटी तारा रेड एंड ब्लैक ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही थीं। माही के गोद लिए बच्चे राजवीर और खुशी भी मैचिंग ड्रेस में मुस्कुराते हुए नजर आए। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 7:15 PM
18
बालिका वधू की एक्ट्रेस ने पति और बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, रेड कलर की ड्रेस में बेहद क्यूट दिखी बेबी तारा

माही विज और जय भानुशाली ने तीनों बच्चों के साथ घर पर ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इस दौरान एक क्रिसमस ट्री को भी सजाया गया।
 

28

वहीं एक अन्य तस्वीर में माही की बेटी तारा रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि माही विज बेटी खुशी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। 

38

एक अन्य फोटो में बेबी तारा माही की गोद में नजर आ रही हैं। 

48

इससे पहले माही विज और जय भानुशाली ने अपनी सालभर की बेटी तारा का मुंडन करवाया था, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। मुंडन के बाद तारा अपने सिर पर हाथ फेरती नजर आई थीं। 

58

माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।

68

कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"

78

माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
 

88

जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने हेट स्टोरी 2, देसी कट्टे और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos