माही विज (Mahi Vij) ने जय भानुशाली से 2011 में शादी की थी। शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को माही एक बेटी तारा की मां बनीं। इतना ही नहीं, माही और जय भानुशाली ने 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी को आंशिक रूप से गोद लिया था। ये दोनों बच्चे उनके केयरटेकर के हैं।