पिंक फ्रॉक में परी की तरह लगी 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस की बेटी, लोग बोले हाय किसी की नजर न लगे
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में नंदिनी का रोल कर फेमस हुई एक्ट्रेस माही विज की बेटी तारा 7 महीने की हो गई है। माही ने बेटी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नन्हीं तारा पिंक फ्रॉक पहने किसी परी की तरह लग रही हैं। इस दौरान माही विज बेटी तारा को गोद में लेकर गाना गाती नजर आ रही हैं। वहीं तारा बड़े गौर से इधर-उधर देख रही हैं। बता दें कि माही विज ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी।
Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2020 8:09 PM / Updated: Feb 05 2022, 03:25 PM IST
इससे पहले माही विज ने पति जय भानुशाली के बर्थडे 25 दिसंबर (क्रिसमस) के दिन बेटी तारा की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका चेहरा दिखाया था।
बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी यादगार बना दिया है। तारा और मम्मा की तरफ से आपको बर्थडे और नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"
माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने हेट स्टोरी 2, देसी कट्टे और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।