सालभर की बेटी को यूं घुमाने निकली 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस तो भड़के लोग, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Published : Sep 14, 2020, 06:32 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में नंदिनी का रोल कर फेमस हुई एक्ट्रेस माही विज की बेटी तारा एक साल की हो चुकी है। हाल ही में माही अपने पति जय भानुशाली के साथ बेटी को वॉकर पर बैठाकर घुमाने निकलीं। माही और जय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए और कपल को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। बता दें कि इस दौरान माही और जय तो अपने चेहरे पर मास्क लगाए दिखे, लेकिन नन्हीं सी बिटिया के चेहरे पर मास्क नहीं था। 

PREV
110
सालभर की बेटी को यूं घुमाने निकली 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस तो भड़के लोग, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, बच्चों को कोरोना नहीं होता क्या? वहीं एक और शख्स ने कहा, खुद तो मास्क पहन लिया, लेकिन बच्ची को नहीं। बच्चों की इम्युनिटी भी कम होती है। 

210

वहीं एक और शख्स ने कपल को सुनाते हुए लिखा, क्या कोरोना खत्म हो गया या फिर इस बच्ची को वैक्सीन लगा हुआ है। कोई इन्हें बताओ कि बच्चों को भी मास्क पहनाओ। एक शख्स ने पूछा, बेबी तारा का मास्क कहां है?

310

हाल ही में कपल ने बेटी तारा का पहला जन्मदिन मनाया था। इस खास मौके पर जय और माही ने अपनी लाडली का एक शानदार फोटोशूट करवाया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। 

410

इस फोटोशूट में नन्ही तारा कभी झूले में बैठी तो कभी कभी खिलौनों से खेलती नजर आई। इस मौके पर तारा ने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी थी, जिसमें वो बेहद क्यूट नजर आ रही थी।

510

बता दें कि माही विज ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी।

610

माही ने पति जय के बर्थडे 25 दिसंबर के दिन बेटी तारा की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका चेहरा दिखाया था। बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी यादगार बना दिया है।

710

कपल ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।

810

कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"

910

माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।

1010

वहीं, जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है।

Recommended Stories