2008 में 'बालिका वधू' से उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। दो साल तक लगातार वे इस शो का हिस्सा रहीं और घर-घर में पॉपुलर हुई। इससे पहले अविका 2008 में ही 'राजकुमार आर्यन', 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी', 'करम अपना-अपना' 'श्श्श्श...फिर कोई है' और 'चलती का नाम गाड़ी' में शोज में छोटा-मोटा रोल प्ले किया था।