इस TV एक्टर से अफेयर और बच्चा होने की बात पर बौखलाई 'बालिका वधू', सामने आकर ऐसे की सभी की बोलती बंद

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) की एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) इन दिनों एक बार फिर से लाइम लाइट में बनी हुई है। इस बार वो जिस बात को लेकर सुर्खियों में बनी है उसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, अविका और टीवी एक्टर मनीष रायसिंघनी (Manish Raisinghan) के रिश्ते को लेकर इंडस्ट्री में कई तरह की बातें हो रही हैं। कोई कहता है कि दोनों के बीच अफेयर है तो कोई कहता है कि दोनों अलग हो गए हैं। एक खबर ने तो हर किसी के होश उड़ा दिए। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अविका और मनीष के एक बच्चा भी है, जिसे दोनों ने छुपाकर रखा है। मामला बढ़ता देख खुद अविका ने आगे आकर चुप्पी तोड़ी और सच्चाई बताई। नीचे पढ़े अविका और मनीष के रिश्ते की सच्चाई और जो दावा किया जा रहा है उसका सच...

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2021 7:07 AM IST
18
इस TV एक्टर से अफेयर और बच्चा होने की बात पर बौखलाई 'बालिका वधू', सामने आकर ऐसे की सभी की बोलती बंद

अविका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मनीष और अपने रिश्ते को लेकर सारी बातें साफ की है। उन्होंने कहा- मैंने कई जगह पढ़ा, जिनमें लिखा था कि हमने बच्चा छुपा रखा है। यह सब अफवाह है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 

28

उन्होंने कहा- 13 साल की उम्र से अब तक की जर्नी में वो मेरे बेस्ट फ्रेंड रहे हैं। हम दोनों आज भी काफी करीब हैं। मेरी जिंदगी में उनकी खास जगह है। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। 

38

अविका ने कहा- आपको बता दूं कि वो मुझसे 18 साल बड़े हैं। उनमें आज भी एक बच्चा है। जब भी कोई मुझसे पूछता है कि तुम दोनों में कुछ चल रहा है तो मैं सिर्फ यही कहती हूं कि वो मेरे पापा से थोड़े ही छोटे हैं। मुझे अपने और मनीष के बारे में छपी पुरानी खबरें पढ़कर हंसी आती है।
 

48

बता दें कि अविका गौर और मनीष रायसिंघनी ने टीवी शो ससुराल सिमर का में साथ काम किया है। जहां मनीष ने बीते साल संगीता चौहान से शादी कर ली है तो वहीं अविका रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। 

58

मनीष रायसिंघनी ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्‍यू में कहा था- मेरी पत्‍नी संगीता को भी एक समय ऐसा लगता था कि अविका और मैं कपल हैं। जब मैं और संगीता ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, उसे भी यह भ्रम हुआ था कि मैं और अविका कपल हैं। मुझे उसे समझाना पड़ा था कि हम सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हैं। 

68

बता दें कि अविका गौर ने नवंबर, 2020 में अपने और मिलिंद चंदवानी के रिलेशनशिप की खबर दी थी। इस दौरान उन्होंने अपनी और मिलिंद की रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं। इसके साथ ही अविका ने लिखा था- मेरी प्रार्थना का जवाब मुझे मिल गया है। मुझे मेरी जिंदगी का प्‍यार मिल गया है। हमेशा के लिए वो मेरा है और मैं उसकी हूं। हम एक ऐसे साथ को डिजर्व करते हैं जो हमें समझता है, हम पर भरोसा करता है, हमें प्रेरणा देता है, हमें आगे बढ़ने में मदद करता है और असल में हमारी परवाह करता है।

78

अविका का जन्म 30 जुलाई 1997 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ। उनके पिता समीर गौर इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस एजेंट हैं, जबकि मां चेतना गौर हाउसवाइफ हैं। अविका ने मुंबई के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। अविका जब महज 11 साल की थीं, तभी उन्हें 'बालिका वधू' में काम करने का मौका मिल गया था। इस सीरियल के बाद अविका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

88

2008 में कलर्स के पॉपुलर शो 'बालिका वधू' से उन्होंने छोटे परदे पर कदम रखा। दो साल तक लगातार वे इस शो का हिस्सा रहीं और ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रहीं। इससे पहले अविका 2008 में ही 'राजकुमार आर्यन', 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी', 'करम अपना-अपना' 'श्श्श्श...फिर कोई है' और 'चलती का नाम गाड़ी' में छोटी-छोटी भूमिका अदा कर चुकी थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos